मऊ गांव में रंजिशन मारपीट हवाई फायरिग से सनसनी

खैर थाना क्षेत्र के गांव मऊ रविवार रात दो पक्षों में रंजिशन मारपीट व हवाई फायरिग होने से सनसनी फैल गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 09:44 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 09:48 PM (IST)
मऊ गांव में रंजिशन मारपीट  हवाई फायरिग से सनसनी
मऊ गांव में रंजिशन मारपीट हवाई फायरिग से सनसनी

अलीगढ़ : खैर थाना क्षेत्र के गांव मऊ रविवार रात दो पक्षों में रंजिशन मारपीट व हवाई फायरिग होने से सनसनी फैल गई। गांव निवासी अर्जुन सिंह पुत्र खमानी सिंह ने थाने में दी तहरीर में कहा है कि रविवार रात 9 बजे अपने खेत पर पानी लगा रहा था। तभी गांव के ही अजय पुत्र तालेवर, राजेश पुत्र डम्बर सिंह, मुनेश पुत्र गोपाल सिंह और दो अज्ञात लोगों ने जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया, जिससे में बाल बाल बच गया। जैसे-तैसे वहां से भाग कर जान बचाई। वह लोग जाते जाते बाइक को तोड़फोड़ कर गए। पीड़ित की तहरीर पर अजय, राजेश,मुनेश के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाल प्रवेश कुमार ने बताया कि दो लोगों को पूछताछ के लिए पकड़ा है। जल्द ही आरोपितों को भी पकड़ लिया जाएगा। बता दें कि अर्जुन सिंह सत्यपाल का भतीजा है। गांव मऊ में शनिवार 9 जनवरी को 48 वर्षीय व्यापारी सत्यपाल की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वे पत्नी के साथ जंगल से चारा लेकर लौट रहे थे। घर से कुछ दूरी पर बाइक पर आए दो लोगों ने गोलियां बरसा दीं थी। पत्नी ने पड़ोस के घर में घुसकर जान बचाई। पुलिस के मुताबिक आठ साल पहले हुई हत्या में सत्यपाल भी आरोपित था। इसी रंजिश में हत्या की गई थी। पांच के खिलाफ मुकदमा लिखा गया था, जिसमें अजय पुत्र तालेवर नामजद था। जान से मारने की नियत से

फायरिग, बाल-बाल बचा युवक

संसू, गौंडा : क्षेत्र के गांव चिता की नगरिया के सुबोध कुमार पुत्र बच्चू सिंह ने रिपोर्ट में कहा है कि वह अपने घर पर गैलरी में फोन पर बात कर रहा था। तभी मोटरसाइकिल पर बिल्लो उर्फ राजकुमार एवं उसका भाई अजय कुमार पुत्र गोपाल निवासी नगला दरवर की मढ़ी ने जान से मारने की नियत से फायरिग की, जिससे बाल-बाल बचा। फायरिग की आवाज सुनकर पड़ोसी खुशवंत सिंह उर्फ खिंटू चौधरी पुत्र राजपाल सिंह व अन्य काफी लोग आ गए। इन लोगों को आता हुआ देख वह भाग गए। यह लोग पूर्व में मारपीट कर चुके हैं। अजय द्वारा फोन से भी जान से मारने की धमकी दी थी। थाना अध्यक्ष संदीप सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

chat bot
आपका साथी