अन्न महोत्सव पर होगा राशन वितरण, राशन की दुकानों पर होगा सजीव प्रसारण Aligarh news

वैश्विक महामारी कोरोना संकटकाल में समाज के गरीब व्यक्तियों को राहत पहुॅचाने के उद़देश्‍य से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से आच्छादित लाभार्थियों को 05 किलोग्राम खाद्यान्न निःशुल्क वितरित कराया जा रहा है।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 04:31 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 04:31 PM (IST)
अन्न महोत्सव पर होगा राशन वितरण, राशन की दुकानों पर होगा सजीव प्रसारण Aligarh news
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लाभार्थियों को 05 किलोग्राम खाद्यान्न निश्‍शुल्क वितरित कराया जा रहा है।

अलीगढ़, जेएनएन।  वैश्विक महामारी कोरोना संकटकाल में समाज के गरीब व्यक्तियों को राहत पहुॅचाने के उद़देश्‍य से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से आच्छादित लाभार्थियों को 05 किलोग्राम खाद्यान्न निश्‍शुल्क वितरित कराया जा रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम को ’’अन्न महोत्सव’’ के तौर पर मनाए जाने का निर्णय लिया गया है। 05 अगस्त की ऐतिहासिक तारीख को प्रदेश सरकार एक बार पुनः नया अध्याय लिखेगी जब एक साथ करोड़ों पात्र लाभार्थियों को सरकार द्वारा योजना से सम्बन्धित छपे-छपाये बैग में अन्न प्राप्त होगा। प्रदेश सरकार द्वारा कार्यक्रम को भव्य आकर्षक एवं सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए स्वयं मुख्यमंत्री एवं अपर मुख्य सचिव द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं।

लाभार्थियों से होगा संवाद

जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. द्वारा ’’अन्न महोत्सव’’ को हर्षोल्लास के साथ उत्सव के रूप में मनाए जाने के उद्देश्‍य से पूर्व में ही बैठक कर अधिकारियों को कड़े निर्देश एवं दायित्व सौंपे गये हैं। ’’अन्न महोत्सव’’ के अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा कुछ जनपदों के पात्र लाभार्थियों से संवाद करने का कार्यक्रम प्रस्तावित है।  प्रधानमंत्री के संवाद एवं उद्बोधन कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी कराया जाएगा। जनपद में स्थापित 1350 राशन की दुकानों पर क्षेत्रीय सांसद, विधायकगण, अध्यक्ष जिला पंचायत, महापौर, एमएलसी, ब्लॉक प्रमुख, नगर पालिका-नगर पंचायतों के अध्यक्षों, अन्य जनप्रतिनिधियों एवं संभ्रात नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति एवं कर-कमलों से पात्र व्यक्तियों को योजना से सम्बन्धित छपे छपाये बैग में निश्‍शुल्‍क खाद्यान्न का वितरण कराया जाएगा।

शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 1350 राशन की दुकानें

जिला पूर्ति अधिकारी राजेश कुमार सोनी ने बताया कि जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 1350 राशन की दुकानें हैं। सभी राशन की दुकानों पर योजना से सम्बन्धित बैग पहुॅचा दिये गये हैं। कार्यक्रम स्थल पर योजना से सम्बन्धित लगाये गये स्टैण्डी के सम्मुख बने सेल्फी प्वाइंट पर लाभार्थी सेल्फी भी ले सकते हैं। अन्न महोत्सव के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 35 उचित दर की दुकानें चयनित की गयी हैं, जहां कार्यक्रम का शुभारम्भ क्षेत्रीय सांसद, विधायकगण, अध्यक्ष जिला पंचायत, महापौर, एमएलसी, ब्लॉक प्रमुख, नगर पालिका-नगर पंचायतों के अध्यक्षों, अन्य जनप्रतिनिधियों एवं संभ्रात नागरिकों द्वारा कराया जाएगा। अन्न महोत्सव को सफल बनाने के लिए 35 लाईजनिंग अफसरों की भी तैनाती की गयी है। सभी उचित दर विक्रेताओं को कार्यक्रम स्थल पर पंडाल, मंच, लाउडस्पीकर, बैठने के लिए कुर्सिंयां समेत अन्य प्रकार की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। प्रधानमंत्री के सजीव प्रसारण कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सुनने के लिए राशन की दुकानों पर टीवी लगाये जाने के भी निर्देश दिये गये हैं।

ये लोग रहेंगे उपस्‍थित

डीएसओ ने बताया कि विधायक  संजीव राजा कृष्णापुरी खिरनी गेट पुलिस चौकी के सामने, अनिल पाराशर बढ़ौली फत्ते खां एवं नहौटी कोठिया, दलवीर सिंह ग्राम जवां सिकन्दरपुर, राजकुमार सहयोगी ग्राम ब्यौहारा, सीतापुर एवं भरतपुर, रवेन्द्रपाल सिंह नगर पंचायत छर्रा, अनूप प्रधान नगर पालिका खैर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विजय सिंह निजामतपुर बौरना (याकूतपुर), महापौर मो0 फुरकान बदरबाग, एमएलसी जयवीर सिंह छेरत, कस्तली एवं नगौला, एमएलसी मानवेन्द्र प्रताप सिंह डीसीडीएफ नौरंगाबाद, नगर पालिका अध्यक्ष अतरौली  पवन वर्मा नगर पालिका अतरौली, नगर पंचायत अध्यक्ष छर्रा श्रीमती रहीसो जमानी नगर पंचायत छर्रा, नगर पंचायत अध्यक्ष इगलास ओंकार प्रसाद नगर पंचायत इगलास, नगर पंचायत अध्यक्ष बेसवां  मनोज कुमार नगर पंचायत बेसवां, नगर पालिका अध्यक्ष संजीव नगर पालिका खैर, नगर पंचायत अध्यक्ष पिलखना  गुलाम मुहीउद््दीन पिलखना, नगर पंचायत अध्यक्ष कौड़ियागंज इरफान खॉ कौड़ियागंज, नगर पंचायत अध्यक्ष विजयगढ़ संजीव कुमार विजयगढ़, नगर पंचायत अध्यक्ष जलाली रोरन सिंह जलाली, नगर पंचायत अध्यक्ष हरदुआगंज तिलकराज यादव हरदुआगंज, नगर पंचायत अध्यक्ष जट्टारी  राजपाल जट्टारी, ब्लॉक प्रमुख अतरौली श्रीमती राजेश्वरी देवी डडार अलूपुरा, ब्लॉक प्रमुख बिजौली  उमेश यादव बिजौली, ब्लॉक प्रमुख गंगीरी श्रीमती वीरवती यादव बरौली, ब्लॉक प्रमुख इगलास श्रीमती भगवान देवी ग्राम कारस, ब्लॉक प्रमुख गोण्डा श्री नरेन्द्र सिंह ग्राम तलेसरा, ब्लॉक प्रमुख खैर श्रीमती सौम्या गौड ग्राम अण्डला, ब्लॉक प्रमुख टप्पल श्रीमती बीना ग्राम टप्पल, ब्लॉक प्रमुख जवां श्री हरेन्द्र सिंह एवं ब्लॉक प्रमुख चण्डौस श्रीमती सीमा सिंह विधायक बरौली के कार्यक्रम में, ब्लॉक प्रमुख धनीपुर कु. पूजा ग्राम खानगढ़ी, ब्लॉक प्रमुख लोधा हरेन्द्र सिंह ग्राम ल्होसरा एवं ब्लॉक प्रमुख अकराबाद ग्राम बमनोई में आयोजित अन्न महोत्सव कार्यक्रम में लाभार्थियों को अन्न वितरित करेंगे।

chat bot
आपका साथी