नहीं बन रहा राशन कार्ड, ठीक से नहीं हो रही सफाई

कमला नगर और सिकंदरा क्षेत्र में सरकारी जमीन पर कब्जे के प्रयास संपूर्ण समाधान दिवस

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 08:12 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 08:12 PM (IST)
नहीं बन रहा राशन कार्ड, ठीक से नहीं हो रही सफाई
नहीं बन रहा राशन कार्ड, ठीक से नहीं हो रही सफाई

आगरा,जागरण संवाददाता। शनिवार को अबुल उल्लाह के उर्स के चलते मंगलवार को जिले की सभी तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। तहसील सदर में 89 शिकायतें पहुंचीं, जिनमें पांच का मौके पर निस्तारण किया गया। सबसे अधिक राजस्व विभाग की 21, पुलिस विभाग की 18, नगर निगम और जल संस्थान की 12, आपूर्ति विभाग की सात शिकायतें रहीं। कहीं राशन कार्ड नहीं बन रहा है तो कहीं ठीक से सफाई नहीं हो रही है। शिकायतकर्ताओं ने कमला नगर और सिकंदरा क्षेत्र में सरकारी जमीन पर कब्जे की शिकायत की। दोनों क्षेत्रों में नगर निगम की 100-100 वर्ग मीटर जमीन है। एसडीएम ने इसकी जांच के आदेश दिए। शाहगंज निवासी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि छह माह पूर्व राशन कार्ड के लिए आवेदन किया था। दो बार आपूर्ति विभाग के अफसरों को शिकायत की जा चुकी है। शमसाबाद रोड निवासी कमल कुमार ने बताया कि क्षेत्र में ठीक से सफाई नहीं हो रही है। इसकी शिकायत नगर निगम के अफसरों से की जा चुकी है। राजपुर चुंगी निवासी बीएस गुप्ता ने बताया कि क्षेत्र में ठीक से डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन नहीं हो रहा है। एडीएम सिटी डा. प्रभाकांत अवस्थी, एसडीएम लक्ष्मी एन., तहसीलदार सदर रजनीश कुमार मौजूद रहे।

नहीं किया कोविड प्रोटोकाल का पालन : संपूर्ण समाधान दिवस में कोविड प्रोटोकाल का पालन नहीं किया गया। बिना मास्क के अफसर और कर्मचारी तहसील सदर परिसर में घूमते रहे।

आए दिन जलापूर्ति रहती है ठप : बालाजीपुरम निवासी विजय सोनकर ने बताया कि क्षेत्र में आए दिन जलापूर्ति ठप रहती है। इससे लोगों को परेशान होना पड़ता है।

कई अफसर रहे गैर हाजिर : सोमवार को हुए संपूर्ण समाधान दिवस में चार जिलास्तरीय अधिकारी गैर हाजिर रहे। इन अफसरों का वेतन रोकने के आदेश दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी