सीबीएसई की दसवीं में राधा इंटरनेशनल का सौ फीसद रहा परिणाम Aligarh news

इगलास नगर के गौंडा मार्ग स्थित राधा इंटरनेशनल अकादमी का सीबीएसई 10वीं का परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा है। श्रेष्ठ प्रदर्शन पर विद्यार्थियों ने विद्यालय पहुंच कर एक दूसरे को बधाई देते हुए खुशी का इजहार किया। प्रबंधक द्वारा मेधावी विद्यार्थियों का माला पहनाकर सम्मानित किया गया।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 08:10 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 08:10 PM (IST)
सीबीएसई की दसवीं में राधा इंटरनेशनल का सौ फीसद रहा परिणाम Aligarh news
इगलास नगर के गौंडा मार्ग स्थित राधा इंटरनेशनल अकादमी का सीबीएसई 10वीं का परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा।

अलीगढ़, जेएनएन । इगलास नगर के गौंडा मार्ग स्थित राधा इंटरनेशनल अकादमी का सीबीएसई 10वीं का परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा है। श्रेष्ठ प्रदर्शन पर विद्यार्थियों ने विद्यालय पहुंच कर एक दूसरे को बधाई देते हुए खुशी का इजहार किया। प्रबंधक द्वारा मेधावी विद्यार्थियों का माला पहनाकर सम्मानित किया गया।

शंकर पाठक को मिले 97 फीसद अंक

प्रबंधक डा. नीता शर्मा ने बताया कि विद्यालय में शंकर पाठक ने 97 फीसद अंक प्राप्त कर प्रथम, श्रेया चौधरी ने 96 फीसद अंक प्राप्त कर द्वितीय, यश चौधरी ने 92 फीसद अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। भूमिका सिंह ने अंग्रेजी में शत प्रतिशत 100 अंक, रोहित व शंकर ने भौतिक विज्ञान में 99 अंक, श्रेया चौधरी ने कंप्यूटर में 99 अंक प्राप्त किए हैं। प्रबंधक डा. नीता शर्मा, प्रधानाचार्या निशी कौशल, निर्देशक इंजी. दीपक मुकुट मणि शर्मा ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए मेधावियों को सम्मानित किया गया। प्रबंधक ने कहा कि काेरोना महामारी के दौर में बच्चों ने आपदा में अवसर तलाश कर आनलाइन पढ़ाई कर खूब मेहनत की है। आगे भी ये विद्यार्थी मेहनत कर बड़ा मुकाम हासिल करेंगे। इस मौके पर विपिन वशिष्ठ, मेघराज सिंह, रामबाबू शर्मा, हरीश रावत, सत्येंद्र, बृजेश, पवन पाठक आदि थे।

chat bot
आपका साथी