Accomplishment of Aligarh Municipal Corporation : पार्क में लगा पुुुुुराना ट्यूबवेल उखाड़ा नहीं, नया लगा दिया, बच्‍चे चोटिल होंगे तो कौन होगा जिम्‍मेदार Aligarh news

देखरेख के अभाव में पार्कों की दशा बिगड़ रही है। कोरोना संकट के चलते पार्क बंद थे। अब खुले हैं तो लंबी घास झाड़ियां नजर आ रही हैं। सासनीगेट क्षेत्र में एडीए कालोनी स्थित गौतम बुद्ध पार्क के हालात तो नगर निगम ने ही बिगाड़ दिए।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 11:47 AM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 11:47 AM (IST)
Accomplishment of Aligarh Municipal Corporation : पार्क में लगा पुुुुुराना ट्यूबवेल उखाड़ा नहीं, नया लगा दिया, बच्‍चे चोटिल होंगे तो कौन होगा जिम्‍मेदार Aligarh news
सासनीगेट क्षेत्र में एडीए कालोनी स्थित गौतम बुद्ध पार्क के हालात तो नगर निगम ने ही बिगाड़ दिए।

अलीगढ़, जेएनएन।  देखरेख के अभाव में पार्कों की दशा बिगड़ रही है। कोरोना संकट के चलते पार्क बंद थे। अब खुले हैं तो लंबी घास, झाड़ियां नजर आ रही हैं। सासनीगेट क्षेत्र में एडीए कालोनी स्थित गौतम बुद्ध पार्क के हालात तो नगर निगम ने ही बिगाड़ दिए। बोरिंग कर नया ट्यूबवेल लगा दिया, लेकिन मिट्टी नहीं हटाई। न पुराना ट्यूबवेल ही उखाड़ा जा सका। पार्क में खेलने आने वालों बच्चों को चोट लगने का भय बना रहता है।

पिछले साल लगा नया ट़यूबवेल

गौतम बुद्ध पार्क में लगे ट्यूबवेल ने पानी देना बंद किया तो पिछले साल नया ट्यूबवेल लगवा दिया गया। मशीनें, पाइप अंदर लाने के लिए पार्क की बांउड्री तोड़ दी गई। बोरिंग से निकली मिट्टी को पार्क में ही डाल दिया गया। पुराना ट्यूबवेल उसी जगह अभी भी लगा हुआ। जबकि, इसे हटा देना चाहिए। पार्क में नया ट्यूबवेल लगे छह महीने से अधिक समय हो गया, न बाउंड्री ठीक कराई गई न ही मिट्टी को हटाया जा सका। लंबी घास, झाड़ियां भी पार्क की शोभा बिगाड़ रही हैं। पार्क के एक हिस्से में कुछ युवाओं ने बैटमिंटन कोर्ट बना रखा है। बच्चे क्रिकेट भी खेलने आ जाते हैं। बुजुर्ग यहां प्रतिदिन सुबह-शाम टहलने हैं। अव्यवस्थाओं से सभी को परेशानी हो रही है। आरके पुरम स्थित पार्क में भी साफ-सफाई नहीं कराई गई। यहां भी लंबी घास और झाड़ियों के चलते लोगों को परेशानी हो रही है।

chat bot
आपका साथी