प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर किया जनसंपर्क

लोधा के मूसेपुर में आ रहे प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजपाई पूरी तरह जुटे हुए हैं। सोमवार को युवा भाजपा नेता अभिमन्युराज सिंह ने वीरपुरा सोमना खिजरपुर खेमपुर देवपुर आदि एक दर्जन से अधिक गांवों में जनसंपर्क किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Sep 2021 01:41 AM (IST) Updated:Tue, 14 Sep 2021 01:41 AM (IST)
प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर किया जनसंपर्क
प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर किया जनसंपर्क

अलीगढ़ : लोधा के मूसेपुर में आ रहे प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजपाई पूरी तरह जुटे हुए हैं। सोमवार को युवा भाजपा नेता अभिमन्युराज सिंह ने वीरपुरा, सोमना, खिजरपुर, खेमपुर, देवपुर आदि एक दर्जन से अधिक गांवों में जनसंपर्क किया। उन्होंने कहा कि अलीगढ़ को विश्वविद्यालय व डिफेंस कारिडोर की सौगात मिलने से युवाओं को उच्च शिक्षा मिलने के साथ ही रोजगार के अवसर प्रदान होगा। इस दौरान उनके साथ सिंहपाल सिंह, ओमवीर सिंह, मौची, योगेश कुमार सिंह, हरिओम सिंह, चौ. अतर सिंह, ऋषिपाल सिंह, गुड्डन सिंह, गौरव कुमार, मुनेश ठेकेदार आदि मौजूद रहे। वहीं पूर्व मंत्री व एमएलसी ठा. जयवीर सिंह ने ओगर, लोहपूठ, कटरा, सोमना, वीरपुरा, महराजपुर, परतापुर, गांवरी आदि गांवों में जन संपर्क कर जनसभा में अधिकाधिक संख्या में पहुंचने की अपील की। इस मौके संजू सिंह, डा. भीष्मपाल सिंह, प्रवेंद्र सिंह राना, राजेश गोविल, ओमवीर सिंह हलवाई, अनिल प्रधान, रामू पंडित, मंडल अध्यक्ष महेश शर्मा, सुमित ठाकुर, जितेंद्र राघव, मुकेश गर्ग, संजू कश्यप आदि मौजूद रहे।

पीएम की रैली हेतु किया जनसम्पर्क

संसू, चंडौस : कस्बे में सोमवार को एमएलसी व पूर्व मंत्री ठा जयवीर सिंह द्वारा पीएम की अलीगढ़ में होने वाली रैली के लिए कार्यकर्ताओं के साथ बैठक व जन संपर्क किया। इस दौरान कस्बे के पुराने बाजार में धर्मवीर सिंह के आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रणनीति तैयार की गई। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष चंडौस अनुराग ठाकुर, योगेश शर्मा, शिवम वर्मा उर्फ विक्की, कृष्ण कुमार, संदीप, शांति स्वरूप शर्मा, धर्मवीर सिंह आदि मौजूद रहे।

रैली सफल बनाने को

युद्ध स्तर पर प्रयास जारी

संसू, जवां : मोदी की रैली सफल बनाने को भाजपाइयों ने युद्ध स्तर पर प्रयास जारी रखे। रामपुर में भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष सुनीता गोस्वामी ने घर घर जाकर कार्यकर्ताओं को जागरूक किया। बताया कि जवां, रामपुर, कासिमपुर से तीन बसें रैली मे जाएंगी। उनके साथ उर्मिला चौहान, मंडल अध्यक्ष सुनीता कश्यप, महामंत्री सीमा शर्मा, मीना नागर, मोनिका शर्मा, रूपाली गोस्वामी, शबाना परवीन, कोमल लता आदि मौजूद थी।

chat bot
आपका साथी