अलीगढ़ में अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम की टीम का विरोध

सुदामापुरी में चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान मकान दुकान की स्लैब सीढि़यां तोड़ने पर लोगों ने जताई आपत्ति।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Dec 2020 01:39 AM (IST) Updated:Fri, 04 Dec 2020 01:39 AM (IST)
अलीगढ़ में अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम की टीम का विरोध
अलीगढ़ में अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम की टीम का विरोध

जासं, अलीगढ़ : सुदामापुरी क्षेत्र में गुरुवार को अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम की टीम को स्थानीय लोगों ने घेर लिया। मकान, दुकानों के बाहर स्लैब, सीढि़यां तोड़ने का लोग विरोध जताने लगे। नगर निगम अधिकारी भी सकते में आ गए। नालों पर अतिक्रमण को गैरकानूनी बताते हुए मुकदमा दर्ज कराने की हिदायत दी। पुलिस ने भीड़ को पीछे कर दिया। काफी गहमा-गहमी के बीच टीम ने कार्रवाई जारी रखी।

नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह की सख्ती के बाद नगर निगम का प्रवर्तन दल पुन: सक्रिय हो गया है। चिह्नित स्थानों पर नालों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू हो चुकी है। पिछले दिनों रामघाट रोड पर अभियान चलाया गया था। गुरुवार को मीनाक्षी ओवरब्रिज के नीचे सुदामापुरी मे प्रवर्तन दल के साथ निगम अधिकारी जेसीबी लेकर पहुंच गए। सड़क किनारे नाले के पर बने अतिक्रमण को ध्वस्त करना शुरू कर दिया। कुछ मकानों के स्लैब व सीढि़यां तोड़ दीं। स्थानीय लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। लोगों ने कहा कि जिनके मकान ऊंचाई पर हैं, वे सीढि़यां टूटने पर अंदर कैसे घुसेंगे। अधिकारियों ने कहा कि लोहे की फोल्डिग स्लैब, सीढि़यां लगवा लें, जिससे नाला सफाई के दौरान परेशानी नहीं होगी। सहायक नगर आयुक्त राजबहादुर सिंह, प्रवर्तन दल प्रभारी निशीथ सिघल से क्षेत्रीय लोगों की काफी बहस हुई। अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि नालों पर अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा। 30 मिनट चली बहस के बाद भीड़ छंटने पर टीम आगे बढ़ी। सहायक नगर आयुक्त ने बताया कि अतिक्रमण के खिलाफ नियमित अभियान चलेगा। लोगों से अपील है कि वे खुद ही अतिक्रमण हटा लें।

chat bot
आपका साथी