विजेंद्र और गंगाराम की लाखों की संपत्ति जब्त

जहरीली शराब प्रकरण में पुलिस की ओर से लगातार संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 08:42 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 08:42 PM (IST)
विजेंद्र और गंगाराम की  
लाखों की संपत्ति जब्त
विजेंद्र और गंगाराम की लाखों की संपत्ति जब्त

जासं, अलीगढ़ : जहरीली शराब प्रकरण में पुलिस की ओर से लगातार संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई जारी है। शनिवार को पुलिस ने आरोपित विजेंद्र कपूर व गंगाराम की 83.16 लाख रुपये की संपत्ति को जब्त कर लिया। इनमें विजेंद्र कपूर की तालानगरी स्थित केमिकल की फैक्ट्री व गंगाराम की दो जमीन शामिल हैं।

शराब प्रकरण पर शासन व डीजीपी मुख्यालय स्तर से निगरानी हो रही है। ऐसे में पुलिस ने तगड़ी कार्रवाई करते हुए तेजी से सभी मुकदमों में चार्जशीट दाखिल कर दी। वहीं, अब जब्तीकरण की कार्रवाई पर पूरा जोर है। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि शनिवार को रामघाट रोड स्थित विद्यानगर के वैष्णो टावर निवासी शराब माफिया विजेंद्र कपूर व सिधौली निवासी गंगाराम कुशवाह की 83 लाख 16 हजार 105 रुपये की अवैध अचल संपत्ति जब्त की गई है। इनमें कपूर की करीब 54 लाख 60 हजार की तालानगरी स्थित वरधान फैक्ट्री के अलावा गंगाराम की सिधौली स्थित 13 लाख नौ हजार 320 रुपये की आवासीय भूमि व गंगानगर कालोनी स्थित 15 लाख 46 हजार 785 रुपये की कीमत का मकान शामिल है। एसएसपी ने बताया कि इससे पहले अनिल चौधरी, विपिन यादव उर्फ ओमवीर सिंह, मुनीष कुमार शर्मा, ऋषि कुमार, अर्जुन, विक्रम सिंह व नीरज चौधरी, रविद्र पाठक, सतीश कुमार उर्फ खुराना, रामू उर्फ रामनिवास, सुमित कुमार उर्फ सोनी की कुल करीब 74 करोड़ की संपत्ति जब्त की जा चुकी हैं।

ज्ञात हो कि जहरीली शराब पीने से अलीगढ़ जनपद के कई स्थानों पर सौ से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। सबसे पहले इसकी शुरुआत टप्पल क्षेत्र से हुई थी। इसके बाद कई जगह जहरीली शराब से मौतों का आंकड़ा सामने आ गया। इससे शासन प्रशासन में खलबली मच गई। इसके बाद पुलिस हरकत में आ गई और शराब माफिया के खिलाफ धरपकड़ की कार्रवाई तेज कर दी। दबाव बढ़ने पर माफिया ने नकली शराब को नदी-नालों के किनारे फेंकना शुरू कर दिया।

chat bot
आपका साथी