समाधान दिवसों में सुनी लोगों की फरियाद

शनिवार को देहात क्षेत्र के थानों में लगे समाधान दिवस में ग्रामीणों की फरियाद सुनकर निस्तारण कराया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Sep 2021 12:51 AM (IST) Updated:Sun, 12 Sep 2021 12:51 AM (IST)
समाधान दिवसों में सुनी लोगों की फरियाद
समाधान दिवसों में सुनी लोगों की फरियाद

अलीगढ़ : शनिवार को देहात क्षेत्र के थानों में लगे समाधान दिवस में ग्रामीणों की फरियाद सुनकर निस्तारण कराया गया।

चंडौस कोतवाली में समाधान दिवस में तहसीलदार सुभाष चंद ने फरियादियों को सुना। कुछ को मौके पर निस्तारित भी किया। जमीन व आपसी विवाद से जुड़ी पांच शिकायतों में मौके पर तीन का निस्तारण कराया। इस दौरान इंस्पेक्टर सुरजन सिंह, कानूनगो श्रीपाल सिंह, लेखपाल जितेंद्र सिंह, विपिन कुमार शर्मा, कौशलेंद्र यादव, हिमांशु यादव,डॉ. धर्मवीर सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।

दादों में तहसीलदार ऊषा सिंह की अध्यक्षता व इंसपेक्टर गोविंद बल्लभ शर्मा की मौजूदगी में लगे समाधान दिवस में कुल पांच शिकायतें आई, निस्तारण के लिए राजस्व व पुलिस टीमें भेजी गई। समाधान दिवस में एसआई हर्रद्र सिंह, सुशील कुमार, लेखपाल अनुज कुमार, संतोष कुमार, पूर्व प्रधान कल्लू खां, प्रधान नेत्रपाल सिंह, तहसील अध्यक्ष जगदीश यादव सहित तमाम किसान यूनियन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

गभाना थाने पर इंस्पेक्टर महामाया प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस में मारपीट व जमीन विवाद से जुड़े तीन शिकायती पत्र आए। मौके पर दो फरियादियों को राहत मिली। शेष प्रार्थना पत्रों के जल्द निस्तारण के निर्देश दिए गए। एसएसआई रंजीत कटारा, उपेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, विनोद कुमार, कानूनगो राष्ट्र गौरव, हुकमचंद प्रेमी, योगेश गुप्ता, भानू सिंह, विपिन कुमार, नकुल अहलावत, सोनवीर सिंह, धर्मेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।

जवां थाने में समाधान दिवस में दो शिकायतें आुई। एसओ जितेंद्र सिंह ने मौके पर दोनों पक्षों को बुलाकर निस्तारण कराया। इस अवसर पर सभी हल्का लेखपाल व राजस्व निरीक्षक भी मौजूद रहे।

हरदुआगंज थाने में लगे समाधान दिवस में एसओ राजेश कुमार ने शिकायतें सुनी। बड़ागांव उखलाना की विधवा मनीषा देवी ने जेठ पर जमीन कब्जाने, किढारा के चुन्नीलाल नेजमीन कब्जाने, भवनखेड़ा के नत्थू सिंह ने जमीन की पैमाइश, चैड़ोली के अशोक ने जमीन कब्जाने, गंगदेव शर्मा ने जमीन कब्जाने, जलाली निवासी अल्लानूर ने प्लाट कब्जाने के प्रयास व नगला बबूल के बुद्धसेन ने गांव के हिस्ट्रीशीटर द्वारा पैतृक जमीन को न जोतने देने की शिकायत की। इंस्पेक्टर ने हल्का लेखपाल व पुलिस टीम गठित कर समस्या निस्तारण के निर्देश दिए।

खैर कोतवाली में समाधान दिवस में एसओ प्रवेश कुमार ने फरियादियों को सुना। यहां भूमि विवाद, मारपीट, पुलिस से संबंधित पांच शिकायतें आईं।मौके पर दो का निस्तारण किया गया। बाकी शिकायतों के निस्तारण को अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान क्राइम इंस्पेक्टर संजय सिंह, एसएसआइ योगेंद्र सिंह, सोफा चौकी इंचार्ज गौरव चौधरी, बरका चौकी इंचार्ज अमित कुमार, दारोगा प्रदीप कुमार, लेखपाल सुनील चौधरी, रामप्रकाश शर्मा आदि मौजूद रहे।

लेखपाल की तबीयत बिगड़ी

संसू, हरदुआगंज : समाधान दिवस में कस्बा जलाली द्वितीय हल्का के लेखपाल महेंद्रपाल शर्मा की तबीयत बिगड़ गई, जिन्हें पुलिस ने आनन फानन उपचार के लिए अलीगढ़ भेजा। महेंद्रपाल शर्मा शिकायतें सुन रहे थे। कुर्री पर बैठे हुए अचानक बेहोश होकर गिर गए, जिससे थाने में सनसनी मच गई। जिला पंचायत सदस्य पति वीरपाल दिवाकर उन्हें लेकर दीनदयाल अस्पताल पहुंचे, जहां पैरालिसिस अटैक के लक्षण देख उन्हें मेडिकल रेफर कर दिया।

chat bot
आपका साथी