निजी अस्पतालों को दो मरीजों पर मिलेगा एक आक्सीजन सिलिडर

कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Apr 2021 07:33 PM (IST) Updated:Sat, 24 Apr 2021 07:33 PM (IST)
निजी अस्पतालों को दो मरीजों पर
मिलेगा एक आक्सीजन सिलिडर
निजी अस्पतालों को दो मरीजों पर मिलेगा एक आक्सीजन सिलिडर

जासं, अलीगढ़ : कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है। हर दिन-नए फैसले हो रहे हैं। अब रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर कोविड जांच के लिए सभी से अनिवार्य रूप से आधार कार्ड देखा जाएगा। इससे कोई भी यात्री अपना फर्जी पता नहीं लिखवा सकेगा। इसके साथ ही निजी अस्पतालों को दो मरीजों पर एक आक्सीजन सिलिडर के हिसाब से आपूर्ति होगी। एक साथ एक सिलिडर से दो मरीजों को आक्सीजन दी जा सकती है।

शनिवार को डीएम चंद्रभूषण सिंह की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट में कोरोना की समीक्षा बैठक हुई। इसमें कंट्रोल रूम की प्रभारी स्मृति गौतम ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय में फैसिलिटी लोकेशन नहीं हो पा रही है। दीनदयाल अस्पताल के आपरेटर्स से जानकारी किए जाने पर संज्ञान में आया कि उनके पास मरीजों का कोई भी रिकार्ड नहीं है। इस पर डीएम ने निर्देश दिए कि फैसिलिटी लोकेशन कराई जाए। कोरोना प्रोटोकाल के तहत ही मरीज डिस्चार्ज किए जाएं। उन्होंने बताया कि बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन पर कोरोना की जांच के दौरान यात्रियों द्वारा अपने पते को छिपाया जा रहा है, जिससे कोरोना संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेशन व अस्पताल में भर्ती कराने में दिक्कत आ रही हैं। इस पर डीएम ने आधार कार्ड लेकर ही जांच करने के निर्देश दिए। बैठक में सामने आया कि निजी चिकित्सालयों के द्वारा आक्सीजन की लगातार मांग की जा रही है। अगर अस्पताल चाहें तो एक आक्सीजन के सिलिडर से दो मरीजों को आक्सीजन दे सकते हैं। इस पर डीएम ने निर्देश दिए कि दो मरीजों को एक सिलिडर के हिसाब से प्रशासन द्वारा नामित कर्मचारी सत्यापन के बाद आक्सीजन उपलब्ध कराएं। सिटी मजिस्ट्रेट इसका प्रोटोकाल बनाएं। डीएम ने कहा कि जिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आक्सीजन सहित बेड उपलब्ध हैं, उसकी सूचना सीएमओ एवं कंट्रोल रूम को उपलब्ध कराएं। एसडीएम कोल ने बताया कि जिन निजी अस्पतालों को कोरोना की अनुमति दी गई है, वह इसकी खपत का कोई हिसाब किताब नहीं रख रहे हैं। इस पर डीएम ने निजी चिकित्सालयों के नोडल अधिकारियों को तत्काल खपत का लाग बुक बनाया जाना सुनिश्चित करें। एडीएम वित्त व सीएमओ रेमडेसिविर इंजेक्शन का विवरण प्रस्तुत करें। डीएम ने सीएमओ को सरकारी अस्पतालों में आक्सीजन बेड की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। इस मौके पर सीडीओ अंकित खंडेलवाल, एडीएम सिटी राकेश मालपाणि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी