अलीगढ़ में दालों के भाव नरम, मेवा हुई गरम Aligarh news

पिछले दो माह में खाद्य वस्तुओं पर भले ही मंहगी हुईं हों मगर विभिन्न दोलों के दाम नरम हुए हैं। इन पर 10 से 15 फीसद रेट कम हुए हैं। राजमा पर थोक बाजार में 15 रुपये प्रतिकिलो की तेजी आई है। मेवा के रेट गरम हो गए हैं।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Sat, 17 Jul 2021 09:49 AM (IST) Updated:Sat, 17 Jul 2021 09:49 AM (IST)
अलीगढ़ में दालों के भाव नरम, मेवा हुई गरम Aligarh news
राजमा पर थोक बाजार में 15 रुपये प्रतिकिलो की तेजी आई है।

अलीगढ़, जेएनएन ।  पिछले दो माह में खाद्य वस्तुओं पर भले ही मंहगी हुईं हों, मगर विभिन्न दालों के दाम नरम हुए हैं। इन पर 10 से 15 फीसद रेट कम हुए हैं। राजमा पर थोक बाजार में 15 रुपये प्रतिकिलो की तेजी आई है। मेवा के रेट गरम हो गए हैं। बादाम की मिगी पर एक सप्ताह में 50 रुपये प्रतिकिलो तक दाम बढ़ गए हैं। विभिन्न गुणवत्ता वाले काजू के रेट में पांच फीसद तक उजाल आया है। ब्रांडेड सरसों के तेल पर एक बार फिर तेजी है। स्थानीय एक बड़ी सरसों के तेल कंपनी ने पांच रुपये प्रतिकिलो तक पैसा बढ़ा दिए हैं। शुक्रवार से यह रेट बाजार में लागू कर दिए हैं।

थोक बाजार में भी आई नरमी

दो माह पहले तक थोक बाजार में अरहर की दाल 105 रुपये प्रतिकिलो तक थी। अब इसके रेट 92 रुपये प्रतिकिलो हैं। मूंग की दाल 100 वाली 95 रुपये प्रतिकिलो बिक रही है। मसूर लाल 102 रुपये थी, अब यह 96 रुपये प्रतिकिलो है। उड़द धोबा 115 रुपये वाली 105 रुपये मिल रही है। चना के रेट 85 रुपये प्रतिकिलो हैं। इसके भाव स्थिर हैं। बादम मिगी पर 50 रुपये प्रतिकिलो तक की तेजी है। 10 दिन पहले तक 650 रुपये प्रतिकिलो बादम मिगी 720 रुपये प्रतिकिलो मिल रही है। काजू विभिन्न वैरायटी का मिलता है। इस पर 10 से 15 रुपये प्रतिकिलो की तेजी है। बाजार में यह 650 रुपये से 1200 रुपये प्रतिकिलो तक मिल रहा है।

लगातार बढ रहे हैं तेल के दाम

पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर त्राही-त्राही मची हुई है। एक ओर जहां भाजपा के मुख्य विरोधी दल सपा-कांग्रेस व रालोद सड़कों पर उतरकर सरकारों को घेर रहे हैं, वहीं कुछ लोग तो अपनी व्हीकल होने के बावजूद भी उसे चलाने से पहले चार बारी सोच रहे हैं, क्यों की पेट्रोल की कीमत अपनी उच्चतम स्तर पर पहुंच चुकी हैं। प्रीमियम पेट्रोल के दाम पहले ही शतक पार कर चुके हैं, वहीं सादा पेट्रोल 98 रुपये प्रतिलीटर पार हो चुका है। यही हाल रहा तो जल्द ही इसकी कीमत सतक जढ़ देंगी।

इनका कहना है

मैं घर का राशन खरीदने आई थी। कुछ मेवा भी खरीदी। बादाम की मिगी पर 50 रुपये किलो की तेजी है। इसी तरह राजमा पर भी पैसा बढ़ा है।

- डा. कांता गुप्ता, ग्राहक, आवास विकास कालोनी

दहलहन के रेट कम हुए हैं। पहले अच्छी गुड़वत्ता वाली अरहर की दाल 120 रुपये प्रतिकिलो लेकर गई थी, अब इसके भाव 110 रुपये प्रतिकिलो मिले हैं।

- रीमा वर्मा, ग्राहक आदर्शनगर

पहले मैं अपनी स्कूटी में 100 रुपये का पेट्रोल भराती थी, यह दो दिन चल जाता था। अब 100 रुपये का हर दूसरे दिन पेट्रोल भराती हूं। पाकेट मनी का बजट गड़बड़ा गया।

- निहारिका जैन,ग्राहक व छात्रा

chat bot
आपका साथी