Presidential Train Delhi to Kanpur : अलीगढ़ से हवा की तरह गुजरी राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द की प्रेसीडेंशियल ट्रेन, हाथरस किया पार

राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द की प्रेसिडेंशियल स्पेशल ट्रेन अलीगढ़ से पहुंचने से पहले ही अफसर पुलिस व खुफिया तंत्र अलर्ट हो गया। साेमना स्‍टेशन पार होते ही अफसर चौकन्‍ना हो गए। राष्‍ट्रपति की ट्रेन को कई ट्रेन एस्‍कोर्ट कर रही हैं।

By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 02:28 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 03:17 PM (IST)
Presidential Train Delhi to Kanpur : अलीगढ़ से हवा की तरह गुजरी राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द की प्रेसीडेंशियल ट्रेन, हाथरस किया पार
साेमना स्‍टेशन पार होते ही अफसर चौकन्‍ना हो गए। राष्‍ट्रपति की ट्रेन को कई ट्रेन एस्‍कोर्ट कर रही हैं।

 अलीगढ, जेएनएन। राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द की 'प्रेसिडेंशियल स्पेशल ट्रेन' अलीगढ़  से पहुंचने से पहले ही अफसर, पुलिस व खुफिया तंत्र अलर्ट हो गया। साेमना स्‍टेशन पार होते ही अफसर चौकन्‍ना हो गए। राष्‍ट्रपति की ट्रेन को कई ट्रेन एस्‍कोर्ट कर रही हैं।  

 

पायलट गाड़ी ने अलीगढ़ स्टेशन पार किया

राष्‍ट्रपति कानपुर के लिए रवाना होंगे। दिल्ली से कानपुर आगमन को लेकर हावड़ा-दिल्ली रेलवे ट्रैक पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। देर रात तक सुरक्षा एजेंसियां रेलवे ट्रैक व स्टेशन के आस-पास सुरक्षा व्यवस्था जायजा लेती रहीं। शताब्दी एक्सप्रेस के जरिए अंतिम रिहर्सल किया गया। इस दौरान पूरे ट्रैक पर हाई अलर्ट के चलते चिह्नित प्वाइंट पर अधिकारी व कर्मचारी ड्यूटी पर मुस्तैद रहे।

सात जोन व 14 सेक्‍टर में रहेगा सुरक्षा दायरा

दिल्ली से लखनऊ जाने पर स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के जरिए अंतिम रिहर्सल के साथ सुरक्षा व्यवस्था को परखा गया। इस दौरान 60 प्वाइंट पर पुलिस फोर्स के अलावा संबंधित जाेनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट ड्यूटी पर मुस्तैद रहे। सुबह अपने निर्धारित समय 7:50 बजे अलीगढ़ स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर पहुंची तो यहां तैनात सुरक्षा कर्मियों ने उसे अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया। यह देख ट्रेन में सवार होने व उतरने वाले यात्री किसी अनहोनी की आशंका में चिंतित नजर आए। सोमना से लेकर मडराक रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक को सुरक्षा की दृष्टि से सात जोन व 14 सेक्टर में बांटा गया है। जिले के आठ थाना क्षेत्रों में 60 प्वाइंट निर्धारित किए गए हैं। एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत के अनुसार यहां सात सीओ, 14 इंस्पेक्टर, 62 दारोगा, 200 सिपाही की तैनाती की गई है। इलाके भर के सभी फ्लाई ओवर, अंडरपास, रेलवे क्रासिंग व छोटे-बडे़ स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए मजिस्ट्रेट ड्यूटी के अलावा अतिरिक्त पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। पुलिस फोर्स, जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती के साथ ही विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां मुस्तैद रहेंगी। सोमना, कुलवा, महरावल, अलीगढ़, दाऊद खां, मडराक स्टेशन पर सेफ हाउस तैयार करने के साथ ही दमकल भी मुस्तैद रहेगी। गभाना थाना क्षेत्र को नील गाय व जंगली जानवरों के मूवमेंट के चलते संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है।

chat bot
आपका साथी