अलीगढ़ में जर्जर सड़कों की मरम्मत के लिए जल्द तैयार किए जाएं प्रस्ताव

डीएम ने बैठक कर सड़क निर्माण व रखरखाव का जाना हाल कहा- जनप्रतिनिधियों से समन्वय बनाकर सड़कों को किया जाए दुरुस्त।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 08:59 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 09:06 PM (IST)
अलीगढ़ में जर्जर सड़कों की मरम्मत के लिए जल्द तैयार किए जाएं प्रस्ताव
अलीगढ़ में जर्जर सड़कों की मरम्मत के लिए जल्द तैयार किए जाएं प्रस्ताव

जासं, अलीगढ़ : बारिश के कारण जर्जर हुईं सड़कों को सुधारने के लिए प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। जनप्रतिनिधियों की प्राथमिकता के आधार पर सड़कों का मरम्मतीकरण का काम कराया जा रहा है। मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में डीएम सेल्वा कुमारी जे ने अफसरों के साथ इसको लेकर समीक्षा बैठक की। इसमें डीएम ने कहा कि जिले व प्रदेश का विकास सड़कों की स्थिति से देखा जा सकता है। समग्र विकास में सड़कों का अहम योगदान है। केंद्र व प्रदेश सरकार निरंतर सड़कों के निर्माण, चौड़ीकरण एवं रखरखाव के लिए धनराशि का आवंटन कर रही है। ऐसे में जनप्रतिनिधियों से समन्वय बना कर सड़कों को दुरुस्त किया जाए। डीएम ने अमृत योजना में पाइप लाइन डालने के लिए खोदी गयी सड़कों की मरम्मत न करने का संज्ञान लेते हुए सीडीओ को कमेटी गठित कर जांच करने के निर्देश दिए। सीडीओ अंकित खंडेलवाल ने कहा कि सभी विभाग निर्माण की गईं सड़कों की सूची जल्द से जल्द उपलब्ध उपलब्ध करा दें। सड़क निर्माण को धन की कोई कमी नहीं हैं। अर्थ एवं संख्या अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि जिले में पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड की 169, निर्माण खंड की 215, विश्व बैंक की एक, पीएमजीएसवाई 154, आरईडी 24, जिला पंचायत 166, मंडी परिषद 86 एवं एडीए की आठ सड़कें शामिल हैं। उन्होंने बताया कि आरईएस द्वारा 170 सड़कों का प्रस्ताव तैयार किया गया है।

........

ईवीएम की एफएलसी का काम शुरू

ईवीएम की प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) का वेयर हाउस कार्यालय में काम शुरू हो गया है। मंगलवार को डीएम ने यहां का निरीक्षण किया। इसमें डिप्टी डीईओ को निर्देशित किया कि कार्य की महत्ता, पारदर्शिता एवं संवेदनशीलता को देखते हुए हर प्रकार की चूक से बचा जाए। जांच के दौरान कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश नहीं करना चाहिए। सहायक निर्वाचन अधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि जिले में अब तक 5007 ईवीएम आ चुकी हैं।

chat bot
आपका साथी