प्रभु श्रीराम का मंदिर सहभागिता से बनेगा, ये सबसे अच्छी बात है Aligarh news
राम मंदिर निर्माण के लिए दान देने वालों का तांता लगा हुआ है। शुक्रवार को भी बड़ी संख्या में लोगों ने मंदिर निर्माण के लिए दान दिया। विभाग प्रचारक जितेंद्र अलीगढ़ और हाथरस में प्रवास कर रहे हैं। नोपुरा मई निवासी सुरेश चंद्र ने 21 हजार रुपये दान दिया।
अलीगढ़, जेएनएन : राम मंदिर निर्माण के लिए दान देने वालों का तांता लगा हुआ है। शुक्रवार को भी बड़ी संख्या में लोगों ने मंदिर निर्माण के लिए दान दिया। विभाग प्रचारक जितेंद्र अलीगढ़ और हाथरस में प्रवास कर रहे हैं। शुक्रवार को उन्होंने सादाबाद के नोपुरा मई निवासी सुरेश चंद्र ने 21 हजार रुपये दान दिया। उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम का मंदिर जनसहभागिता से बनेगा, इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है?
पूरी दुनिया से मिल रहे दान
विभाग प्रचारक जितेंद्र ने कहा कि मंदिर के लिए देश-दुनिया भर के तमाम दानदाता बड़ी राशि दान देने के लिए तैयार थे। मगर, तय किया गया कि आरएसएस के कार्यकर्ता गांव, कस्बे और गली-मुहल्ले तक जाएंगे। जिससे जनजन का राम मंदिर हो। 10 रुपये दान करने वाला व्यक्ति भी गर्व से कह सके कि प्रभु के मंदिर निर्माण में उसका योगदान है। अयोध्या पहुंचने पर और मंदिर की भव्यता देखने पर उसे गर्व होगा। अयोध्या से लौटने के बाद वह पूरे गांव में चर्चा करेगा कि प्रभु श्रीराम का दर्शन करेगा आया है। गर्व से कहेगा कि उस मंदिर में उसका भी योगदान है।
प्रेरणा का केंद्र बनेगा मंदिर
जितेंद्र ने कहा कि प्रभु श्रीराम का मंदिर हम सभी के लिए प्रेरणा का केंद्र बनेगा। वहीं, मैरिस रोड स्थित राज पैलेस में केहर सिंह राजपूत और साहब सिंह ने एटा सांसद राजवीर सिंह राजू भैया को चेक दिया। इन्होंने 51-51 हजार रुपये मंदिर निर्माण के लिए दिए। एटा सांसद राजवीर सिंह राजू भैया ने कहा कि मंदिर बनते देख उनका जीवन धन्य हो गया।
नए भारत की शुरुआत
प्रभु श्रीराम का मंदिर पूरी दुनिया के लिए आस्था और श्रद्धा का केंद्र होगा। मंदिर बनने के बाद एक नये भारत की शुरुआत होगी। क्योंकि प्रभु श्रीराम की ऐसी ही महिमा है।