अलीगढ़ में अब राशन की दुकान पर बिकेगा आलू व प्याज, ऐसे रहेगी व्‍यवस्‍था

राशन व प्याज की बढ़ती कीमतों को देखते हुए जिला प्रशासन ने महत्वपूर्ण फैसला लिया है। अब राशन की दुकान पर सस्ते दामों में आलू व प्याज की बिक्री होगी। इसके लिए जिले की कुल 6 दुकानें चिन्हित की गई हैं।

By Sandeep SaxenaEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 03:39 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 03:39 PM (IST)
अलीगढ़ में अब राशन की दुकान पर बिकेगा आलू व प्याज, ऐसे रहेगी व्‍यवस्‍था
30 रुपये किलो आलू व 35 रुपए किलो प्याज बिकेगी।

अलीगढ़, जेएनएन।  राशन व प्याज की बढ़ती कीमतों को देखते हुए जिला प्रशासन ने महत्वपूर्ण फैसला लिया है। अब राशन की दुकान पर सस्ते दामों में आलू व प्याज की बिक्री होगी।  इसके लिए जिले की कुल 6 दुकानें चिन्हित की गई हैं। इन सभी दुकानदारों को प्रशासन की ओर से आलू प्याज का स्टॉक करा दिया गया है। 30 रुपये किलो आलू व 35 रुपए किलो प्याज बिकेगी। 

ऐसे रहेगी व्‍यवस्‍था

जिला पूर्ति अधिकारी राजेश कुमार सोनी ने बताया कि पिछले काफी समय से बाजार में आलू व प्याज की कीमत तेजी से बढ़ रही हैं।  दोनों 50 प्रति किलो का आंकड़ा पार कर चुकी हैं । ऐसे में शासन ने निर्देश दिए हैं कि किसी भी जिले में कालाबाजारी ना हो । सभी व्यापारियों का स्टॉक चेक किया जा रहा है।  इसके साथ ही राशन की दुकानों पर भी अब आलू व प्याज की बिक्री होगी । छह दुकानेें इसके लिए तय हुई हैं।  इसमें शहर व देहात की दुकानें शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी