हाईकोर्ट नहीं जा सकता गरीब, उसे यहीं दिलाएं न्याय, अलीगढ़ में बोले न्यायमूर्ति सुधीर कुमार सक्सेना

जासं अलीगढ़ गरीब आदमी हाईकोर्ट अथवा सुप्रीम कोर्ट से केस नहीं लड़ सकता। उसे यहीं से न्

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 09:06 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 09:06 PM (IST)
हाईकोर्ट नहीं जा सकता गरीब, उसे यहीं दिलाएं न्याय, अलीगढ़ में बोले न्यायमूर्ति सुधीर कुमार सक्सेना
हाईकोर्ट नहीं जा सकता गरीब, उसे यहीं दिलाएं न्याय, अलीगढ़ में बोले न्यायमूर्ति सुधीर कुमार सक्सेना

जासं, अलीगढ़ : गरीब आदमी हाईकोर्ट अथवा सुप्रीम कोर्ट से केस नहीं लड़ सकता। उसे यहीं से न्याय मिलना चाहिए। ये बातें शनिवार को कृष्णांजलि नाट्यशाला में आयोजित प्रदेशीय अधिवक्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति सुधीर कुमार सक्सेना ने कहीं।

संयोजक जगदीश सारस्वत व गणेश शर्मा ने अधिवेशन का शुभारंभ किया। लोकसेवा अधिकरण के चेयरमैन न्यायमूर्ति सुधीर कुमार सक्सेना, हाईकोर्ट के पूर्व न्यायमूर्ति इफाकत अली खान, एडीजे शाहिद रजा, उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के पूर्व चेयरमैन शिव किशोर गौड़ ने दीप प्रज्जवलित किया। सबसे पहले दुर्गा सांस्कृतिक कला केंद्र के कलाकारों ने देवी वंदना व सरस्वती गान प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि सुधीर कुमार सक्सेना ने निर्दोष लोगों को शीघ्र बेल देने पर जोर दिया। पूर्व न्यायमूर्ति इफाकत अली खान ने कहा कि बार व बेंच एक दूसरे के पूरक हैं। एडीजे प्रथम शाहिद रजा ने बार व बेंच के बीच सामंजस्य बनाए रखने पर जोर दिया।

......

अधिवक्ताओं की एकता पर बल

उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के पूर्व चेयरमैन व सचिव शिव किशोर गौड़ ने कहा कि व्यक्तिगत समस्याओं को छोड़कर हम एकजुट होकर अपने हितों के लिए संघर्ष करेंगे तो कामयाब होंगे। अलीगढ़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बृजेश कुमार सिंह, पूर्व अध्यक्ष राम बाबू शर्मा, दुर्गेश चंद्र गौतम, गोपाल कृष्ण जौहरी, प्रताप सिंह राघव, आरके चौधरी, एटा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह चौहान, एल्डर कमेटी के चेयरमैन पीके सिंह ने कहा कि यदि हमें गरीबों को न्याय दिलवाना है, तो लोअर कोर्ट में तीन माह के अंदर व सत्र न्यायालय में छह माह के अंदर मुकदमों का फैसला करना चाहिए। अधिवक्ता सम्मेलन में एडीजे नंद प्रताप ओझा, महेशानंद झा, स्वतंत्र प्रताप सिंह, अनुपम सिंह, दीपक कुमार मिश्रा उपस्थित रहे। इंसेट

पूर्व अध्यक्षों का स्वागत

समारोह में बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्षों का शॉल ओढ़ाकर व माला पहनाकर सम्मान किया गया। इसमें अध्यक्ष बृजेश कुमार सिंह, चेयरमैन राम सिंह, महासचिव संजय पाठक, केके तिवारी, उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, पूर्व अध्यक्ष गणेश कुमार शर्मा, राजकुमार यदुवंशी, शैलेंद्र कुमार सिंह, इस्लाम खान, सरफराज खान, बीनू गुप्ता, विजयपाल सिंह यादव, उदयवीर सिंह राणा, बृजेश कुमार महेश, ललित गौतम, सरनाम सिंह, काजी प्रवेज अख्तर, योगेश सारस्वत, उमेश पाठक, अजय पाठक, संजीव शर्मा, भूपेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी