अलीगढ़ में पेट्रोल पंप वालों की सुरक्षा का ख्याल रखेगी पुलिस

सीओ मोहसिन खान ने पेट्रोल पंप संचालकों के साथ बैठक की। उनकी समस्याओं पर चर्चा हुई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 01:49 AM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 01:49 AM (IST)
अलीगढ़ में पेट्रोल पंप वालों की सुरक्षा का ख्याल रखेगी पुलिस
अलीगढ़ में पेट्रोल पंप वालों की सुरक्षा का ख्याल रखेगी पुलिस

जासं, अलीगढ़ : पेट्रोल पंप संचालकों की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने नई पहल की है। सीओ मोहसिन खान ने पेट्रोल पंप संचालकों के साथ बैठक की। उनकी समस्याओं पर चर्चा हुई। सीओ ने भरोसा दिलाया कि सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाएगा। वहीं, संचालकों ने भी पुलिस का सहयोग करने की बात कही। सुरक्षा विहार स्थित सीओ कार्यालय में महुआखेड़ा, गांधीपार्क व बन्नादेवी थाना क्षेत्र के 16 पेट्रोल पंपों के संचालक बैठक में शामिल हुए। इसमें एसीएम संदीप केला व सीओ मोहसिन खान ने संचालकों से पांच बिदुओं पर बातचीत कीं। संचालकों ने बताया कि ग्राहक अक्सर पेट्रोल डलवाने के बाद 10 रुपये के सिक्के दे जाते हैं, लेकिन बैंक उन्हें स्वीकार नहीं करतीं। दूसरा लंबी छुट्टी के बाद जब बैंकों में कैश जमा कराने जाते हैं तो सुरक्षा का खतरा रहता है। तीसरा कि ग्राहक जब बोतलों व कैन में पेट्रोल लेने आते हैं तो झड़प होती है। पुलिस ही आकर पेट्रोल देने को कहती है। सीओ ने लीड बैंक मैनेजर से बात कर सहयोग कराने की बात कही। साथ ही सीमित मात्रा में पेट्रोल देने को लेकर पुलिस से सहयोग व सुरक्षा का भी भरोसा दिलाया। सीओ ने कहा कि संचालक अपने पंपों पर सीसीटीवी फुटेज को सही दिशा में लगाएं और क्वालिटी बेहतर रखें। डीवीआर को गोपनीय जगह रखें। इसके अलावा पंपों पर एक विशेष रजिस्टर बनाने को कहा, जिससे कि कोई भी अधिकारी निरीक्षण करके वहां कमियों व सुधार की बातें दर्ज करा सके। संचालकों ने भी पुलिस का सहयोग करने की बात कही।

chat bot
आपका साथी