शराब माफिया पर पुलिस ने कसा शिकंजा, अब हिस्ट्रीसीट नंबर से होगी पहचान Aligarh news

आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद माल जब्त करने और गैंगस्टर आदि की कार्रवाई के बाद पुलिस ने कारोबारी बिजेंद्र कपूर दिलीप दुबे ऋषि शर्मा व अनिल चौधरी समेत 60 शराब माफिया व तस्करों की थानों में हिस्ट्रीसीट खुल गई हैं।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 11:07 AM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 11:18 AM (IST)
शराब माफिया पर पुलिस ने कसा शिकंजा, अब हिस्ट्रीसीट नंबर से होगी पहचान Aligarh news
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने पुलिस लाइन स्थित नवीन सभागार में शराब प्रकरण को लेकर अधीनस्थों के साथ समीक्षा बैठक की।

अलीगढ़, जेएनएन।  जहरीली शराब प्रकरण में पुलिस का शराब माफिया व तस्करों पर कानूनी शिकंजा और कसता चला जा रहा है। आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद माल जब्त करने और गैंगस्टर आदि की कार्रवाई के बाद पुलिस ने कारोबारी बिजेंद्र कपूर, दिलीप दुबे, ऋषि शर्मा व अनिल चौधरी समेत 60 शराब माफिया व तस्करों की थानों में हिस्ट्रीसीट खुल गई हैं। अब इन्हें थानों में एच एस नंबर के जरिए नई पहचान मिलेगी और इनकी आजीवन निगरानी हो सकेगी।

एसएसपी ने शराब प्रकरण को लेकर समीक्षा बैठक की

इस क्रम में रविवार को एसएसपी कलानिधि नैथानी ने पुलिस लाइन स्थित नवीन सभागार में शराब प्रकरण को लेकर अधीनस्थों के साथ समीक्षा बैठक की। एसएसपी ने शराब प्रकरण में संलिप्त अपराधियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ हिस्ट्रीसीट, गैंगस्टर, अवैध शराब की कमाई से अर्जित की गई संपत्ति को चिन्हित कर उसके जब्तीकरण की कार्रवाई में तेजी लाने के भी निर्देश दिए। एसएसपी ने बताया कि शराब माफिया व तस्करों पर शिकंजा कसते हुए इसी सप्ताह में 51 आरोपितों के खिलाफ संबंधित थानों में हिस्ट्रीसीट खोली गई है। पूर्व में शराब माफिया ऋषि शर्मा व अनिल चौधरी समेत नौ आरोपितों की हिस्ट्रीसीट खोली जा चुकी है। शराब माफिया व तस्करों के नाम थानों व चौकियों के बोर्ड (फ्लाई सीट) पर लिखने व ताउम्र कड़ी निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं। एचएस बी में पेशेवर अपराधी होते हैं। इनके मित्र, सगे सबंधियों से लेकर रिश्तेदारी तक की जानकारी अंकित होती है। एसएसपी ने बताया कि शराब प्रकरण में संलिप्त गैर-जनपद व प्रांतों के आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई को संबंधित जिलों व राज्यों के प्रभारियों से पत्राचार करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत, एसपी देहात शुभम पटेल, ट्रैफिक सतीश चंद्र, अपराध राजेश श्रीवास्तव, अभियोजन अधिकारी सुनील कुमार समेत संबंधित सीओ व थानेदार मौजूद रहे।

इन थानों में खुली आरोपितों की हिस्ट्रीसीट

क्वार्सी

एचएस एक से लेकर सात बी तक मन्नू उर्फ मनोज निवासी सुरेंद्र नगर, देवेंद्र उर्फ पहलवान, नवरतन नाथ निवाासी चंदनिया, बिजेंद्र कपूर निवासी वैष्णोंधाम कालोनी विद्या नगर, दिलीप दुबे निवासी सूर्य बिहार कालोनी, पवन कुमार जैन व विक्रम सिंह निवासी सुरेंद्र नगर।

जवां

एचएस तीन से छह बी तक सतीश खुराना, कुनाल शर्मा, कपिल निवासी कस्बा जवां, रामखिलोनी शर्मा निवासी पला कस्तली ।

गांधीपार्क

एचएस नंबर एक से पांच बी तक गंगाराम कुशवाह (प्रधान) निवासी सिंधौली, पवन निवासी टीकाराम कालोनी, गौरव उर्फ दिल निवासी शीशियापाड़ा, मुकेश निवासी गांधीनगर, सुमित उर्फ सोनी निवासी शंकर बिहार कालोनी

लोधा

एचएस एक बी लेकर पांच बी तक दिगपाल, नरेंद्र निवासी लोधा, अर्जुन निवासी करसुआ, पवन उर्फ पिंटू, धर्मेंद्र उर्फ मोनू निवासी जिरौली डोर।

खैर

एचएस एक बी से छह तक कपिल देव शर्मा निवासी तेहरा, अजय चौधरी व अर्जुन निवासी गौमत, नीरज चौधरी निवासी नारायणपुर, शरद निवासी उदयगढ़ी ।

अतरौली

एचएस एक बी से चार बी तक सुमित कुमार, संजू निवासी ककेथल, चौब सिंह, बनवारी निवासी चौमुंहा,

पिसावा

एचएस एक से आठ बी तक रामवीर निवासी नगलिया बिजना, अवधेश निवासी दमुआका, संदीप उर्फ अर्जुन, वीरपाल निवासी शादीपुर, रवि निवासी सहजपुरा ।

पालीमुकीमपुर

एचएस एक बी से दो बी तक - मनोज शर्मा निवासी खेड़िया ढोकला, जगदीश निवासी खड़ौआ ।

महुआखेड़ा

एचएस एक से चार बी तक विपिन उर्फ ओमवीर यादव उर्फ ओसान सिंह , प्रमोद गुप्ता निवासी कुलदीप बिहार, रामनिवास निवासी रूखाला छर्रा, राजबहादुर निवासी धनीपुर।

अकराबाद

एचएस 59 ए अवधेश कुमार निवासी सिकंदरपुर, पिलखना, एचएस एक बी रविंद्र निवासी दभी अकराबाद।

बन्नादेवी

एचएस एक बी से दो बी तक पवन निवासी रघुवीरपुरी, अन्नू उर्फ अनुराग अग्रवाल निवासी मोहन नगर बरौला बाईपास।

देहलीगेट

एचएस एक से दो बी तक हरीशचंद्र निवासी नगला मेहताब, मुकेश डांसर निवासी नगला मसानी

सासनीगेट

एचएस दो बी रविंद्र पाठक निवासी लोधी बिहार कालोनी

हरदुआगंज

एचएस एक से दो बी तक रिंकू निवासी समस्तपुर, गौतम सिंह निवासी तालानगरी

गोधा

एचएस एक बी मोनू निवासी सुनामई

chat bot
आपका साथी