नगला गिरधारी में हुई चोरियों का खुलासा करे पुलिस

हरदुआगंज थाना क्षेत्र के नगला गिरधारी में चोरी की वारदातों में 19 दिन बाद भी पुलिस खाली हाथ है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 11:27 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 11:27 PM (IST)
नगला गिरधारी में हुई चोरियों  
का खुलासा करे पुलिस
नगला गिरधारी में हुई चोरियों का खुलासा करे पुलिस

अलीगढ़ : हरदुआगंज थाना क्षेत्र के नगला गिरधारी में चोरी की वारदातों में 19 दिन बाद भी पुलिस खाली हाथ है। शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक दलवीर सिंह के पौत्र विजय कुमार सिंह, प्रतिनिधि सुशील गुप्ता गांव में पीड़ितों से मिले। सीओ सुदेश गुप्ता और एसओ श्रीराम वकील से वार्ता कर वारदात के जल्द खुलासे के लिए कहा। गौरतलब है कि सपेरा भानपुर के मजरा नगला गिरधारी में 23 मई की रात मुख्तियार सिंह के घर पहली चोरी हुई थी। अगली महावीर सिंह का घर चोरों का निशाना बना दोनों घरों से चोर करीब नौ लाख रुपये के जेवर नकदी ले गए थे। चौथे दिन सपेरा भानपुर की विधवा मुस्तर बेगम के घर से चोर नकदी जेवर चोरी हो गए। विधायक प्रतिनिधि सुशील गुप्ता ने बताया कि सीओ ने जल्द चोरों को पकड़ने की बात कही है। इस मौके पर हरदुआगंज मंडल अध्यक्ष शुभम गोयल, सुधीर शर्मा मौजूद रहे। चोरी वारदातों व पुलिस की सुस्ती की शिकायत स्मार्ट विलेज फाउंडेशन ने डीजीपी से की है। फाउंडेशन के प्रबंधक विपिन चौधरी ने बताया कि पीड़ित उनके परिवारी हैं, शिकायत के बाद डीजीपी कार्यालय से प्रकरण एडीजी लोक शिकायत के यहां पहुंचा और उसी दिन अलीगढ पुलिस को कार्यवाही कर आख्या प्रस्तुत करने के आदेश दिए गए हैं, कितु पुलिस 19 दिन बाद भी खाली हाथ है।

दुकान में नकब लगाकर हजारों का सामान पार

संसू, हरदुआगंज : थाना क्षेत्र के गांव बरौठा में बुधवार रात टायर पंक्चर की दुकान चोरों का निशाना बनी। पीछे से नकब लगाकर दाखिल हुए चोर हजारों का सामान ले गए। पीड़ित ने तहरीर दी लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट नहीं लिखी। गांव बरौठा निवासी विक्रम सिंह की मील वाले चौराहे पर टायर पंक्चर की दुकान है। उन्होंने बताया कि बुधवार शाम दुकान बंद कर चले गए। रात में नकब लगाकर चोर करीब 85 हजार रुपये कीमत के औजार व सामान निकाल ले गए। गुरुवार को थाने तहरीर दी गई, मगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। बता दें की थाना क्षेत्र में इन दिनों चोर आए दिन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस की सुस्ती के चलते दहशत का व्याप्त है।

chat bot
आपका साथी