दुकानदार के घर लूटपाट करने वाले बदमाशों की तलाश में सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही पुलिस Aligarh news

गांधीपार्क क्षेत्र के बी दास कंपाउड में रविवार देर शाम सेल्समैन बनकर घर में घुसकर लाखों का माल लूट कर ले जाने वाले बदमाशों को पुलिस तलाश रही है। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने के साथ पीड़ित के बताए गए हुलिए के आधार पर बदमाशों को खोज रही है।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 04:40 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 04:40 PM (IST)
दुकानदार के घर लूटपाट करने वाले बदमाशों की तलाश में सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही पुलिस Aligarh news
सीओ बन्नादेवी ने बताया कि बदमाशों के मिले हुलिए के साथ इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।

अलीगढ़, जेएनएन : गांधीपार्क क्षेत्र के बी दास कंपाउड में रविवार देर शाम सेल्समैन बनकर घर में घुसकर लाखों का माल लूट कर ले जाने वाले बदमाशों को पुलिस तलाश रही है। इसके लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने के साथ ही पीड़ित युवक के बताए गए हुलिए के आधार पर बदमाशों को खोज रही है।

सेल्‍समैन बताकर घर पहुंचा था युवक

नौरंगाबाद में जनरल स्टोर की दुकान चलाने वाले बी दास कंपाउड निवासी अनिल पिल्ले रविवार को पत्नी वंदना के साथ दुकान पर थे। बड़ा बेटा तुषार रामघाट रोड के एक कोचिंग सेंटर में क्लास करने गया था। घर पर छोटा बेटा शाहिल पिल्ले मौजूद था। शाम करीब आठ बजे एक युवक खुद को मोबाइल कंपनी का सेल्समैन बताकर घर पहुंचा। उसने एक मोबाइल कंपनी के नेटवर्क के बारे में पूछा तो शाहिल ने नेटवर्क की परेशानी बता दी।

बातों-बातों पर पहुंचा दूसरी मंजिल पर

इस बीच युवक बातें करते हुए घर में पहुंच गया और मकान की दूसरी मंजिल पर पहुंच गया। युवक ने शाहिल को धमकाकर बाथरूम में बंद कर दिया, फिर फाेन कर अपने कुछ साथियों को बुला लिया और घर से 35 हजार रुपये की नकदी, सोने की चेन, तीन घड़ी समेत लाखों रुपये का कीमती सामान लूटकर फरार हो गए। किसी तरह शाहिल ने बाथरूम का दरवाजा खोला और पिता व बड़े भाई को फोन पर सूचना दी। सीओ बन्नादेवी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि बदमाशों के मिले हुलिए के साथ ही इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। जिसमें कुछ संदिग्ध नजर आ रहे हैं। सर्विलांस की भी मदद ली जा रही है।

chat bot
आपका साथी