पुलिस ने किए लाख जतन, एटीएम चोरों का नहीं लगा सकी सुराग Aligarh News

बन्नादेवी क्षेत्र के जीटी रोड स्थित नगला मुरारी में केनरा बैंक के एटीएम को काटकर लाखों की नकदी चोरी के मामले में चोरों की तलाश में जुटी पुलिस तमाम जतन कर चुकी है। दो सप्ताह बाद अब तक पुलिस के हाथ में कोई ठोस सुराग नहीं लग सका है

By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 04:26 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 04:26 PM (IST)
पुलिस ने किए लाख जतन, एटीएम चोरों का नहीं लगा सकी सुराग Aligarh News
दो सप्ताह बाद अब तक पुलिस के हाथ में कोई ठोस सुराग नहीं लग सका है,

अलीगढ़, जेएनएन। बन्नादेवी क्षेत्र के जीटी रोड स्थित नगला मुरारी में केनरा बैंक के एटीएम को काटकर लाखों की नकदी चोरी के मामले में चोरों की तलाश में जुटी पुलिस तमाम जतन कर चुकी है। दो सप्ताह बाद अब तक पुलिस के हाथ में कोई ठोस सुराग नहीं लग सका है, जिससे चोर पकडे़ जा सकें। सारसौल के नगला मुरारी में केनरा बैंक की शाखा है। पास में ही बैंक का एटीएम भी लगा है। रात में यहां कोई गार्ड या चौकीदार नहीं रहता है। छह जून की रात कार से पहुंचे चोरों ने एटीएम की मशीन को पहले तो तोड़ने का प्रयास किया। सफल न होने पर उसे काटकर उसमें रखी 5.60 लाख रुपये की नकदी को चोरी कर ले गए । बैंक स्टाफ के पहुंचने पर घटना की जानकारी हुई। एटीएम मशीन से रुपये उड़ाने वाले चोर बेहद शातिर थे। उन्होंने एटीएम के केबिन में घुसते ही सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे कर दिया था, ताकि वीडियो फुटेज में उनके चेहरे पहचाने न जा सकें। इसके बाद चोर आसानी से वारदात को अंजाम देकर साफ बचकर भाग गए।

तमाम संदिग्धों से पूछताछ, नहीं मिली मदद

पुलिस की तीन टीमें इस चोरी की वारदात के राजफाश को जुटी हुई है। इलाके के ही करीब दो दर्जन से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनसे कई दौर में पूछताछ भी हो चुकी है। इसके बाद भी असली एटीएम चोरों को पुलिस अब तक पकड़ नहीं सकी है।

एटीएम से हुई चोरी के राजफाश के लिए पुलिस टीमें सक्रिय हैं। सीसीटीवी की फुटेज को खंगाला जा रहा है। पुराने व सक्रिय अपराधियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है, ताकि चोरों को जल्द पकड़ा जा सके।

-कुलदीप सिंह गुनावत, एसपी सिटी

chat bot
आपका साथी