खाद लेने गए बुजुर्ग किसान की हत्या में सुराग तलाश रही पुलिस

अलीगढ़ जागरण संवाददाता। गौंडा कस्बे में खाद लेने आए गांव मानगढ़ी के किसान की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस सुराग तलाशने में जुट गई है। बुजुर्ग का शव घर से करीब सात सौ मीटर दूर अलीगढ़-गौंडा रोड पर गांव श्याम नगरिया के पास मिला था।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 08:18 AM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 08:46 AM (IST)
खाद लेने गए बुजुर्ग किसान की हत्या में सुराग तलाश रही पुलिस
गौंडा कस्बे में खाद लेने आए गांव मानगढ़ी के किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गयी।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। गौंडा कस्बे में खाद लेने आए गांव मानगढ़ी के किसान की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस सुराग तलाशने में जुट गई है। बुजुर्ग का शव घर से करीब सात सौ मीटर दूर अलीगढ़-गौंडा रोड पर गांव श्याम नगरिया के पास मिला था। उसे गोली मारी गई थी। पास में ही एक तमंचा, काला बैग व घरेलू सामान पड़ा था। पुलिस के सामने सवाल है कि हत्या करने वाला आरोपित तमंचा क्यों छोड़ गया।

खाद न मिलने पर पैदल ही घर जा रहे थे बहोरन सिंह

गांव मानगढ़ी निवासी 70 वर्षीय बहोरन सिंह सोमवार सुबह करीब साढ़े सात कस्बा में खाद व अन्य सामान लेने आए थे। घर से गौंडा क्षेत्र के गांव उत्तमपुर निवासी एक व्यक्ति ने उन्हें अपनी बोलेरो से गौंडा तक छोड़ा। वहां खाद न होने के चलते बहोरन पैदल ही लौटकर घर आ रहे थे। करीब सवा नौ बजे श्याम नगरिया के पास किसी ने उन्हें गोली मार दी। राहगीरों ने बुजुर्ग को रक्तरंजित अवस्था में पड़ा देखा। पुलिस के मुताबिक, उस वक्त बुजुर्ग की सांसें चल रही थीं। गोली नाक में लगी थी। बुजुर्ग के पास एक पालीथिन में अगरबत्ती व माचिस का पैकेट पड़ा था। करीब चार मीटर दूर एक तमंचा मिला। उसी के पास एक काला लैपटाप बैग भी था, जो खाली था। बैग बुजुर्ग का नहीं था। सीओ इगलास अशोक कुमार सिंह व गौंडा थाना प्रभारी हरिभान सिंह राठौर मौके पर पहुंचे। बुजुर्ग को जेएन मेडिकल कालेज भिजवाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। इस घटना के पीछे पुलिस अलग-अलग बिंदुओं पर जांच कर रही है। चूंकि किसी ने घटना को नहीं देखा तो स्पष्ट नहीं है कि कौन और क्यों गोली मारकर चला गया। बुजुर्ग की किसी से रंजिश की बात भी सामने नहीं आई है। लेकिन, पुलिस के सामने एक सवाल ये भी है कि मारने वाले का तमंचा वहां कैसे छूट गया? पुलिस इसकी तह तक जाने में जुटी है। इंस्पेक्टर हरिभान सिंह राठौर ने बताया कि अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है। जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी