अलीगढ़ में पुलिस ने चोर को माल समेत दबोचा, पीआरवी ऑफ द डे घोषित

सिविल लाइन क्षेत्र की शमी मंजिल स्थित बंद मकान में घुसे चोर को पीआरवी कर्मियों ने माल समेत पकड़ लिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Dec 2020 01:58 AM (IST) Updated:Tue, 08 Dec 2020 01:58 AM (IST)
अलीगढ़ में पुलिस ने चोर को माल समेत 
दबोचा, पीआरवी ऑफ द डे घोषित
अलीगढ़ में पुलिस ने चोर को माल समेत दबोचा, पीआरवी ऑफ द डे घोषित

जासं, अलीगढ़ : सिविल लाइन क्षेत्र की शमी मंजिल स्थित बंद मकान में घुसे चोर को पीआरवी कर्मियों ने माल समेत पकड़ लिया। लखनऊ मुख्यालय ने पीआरवी ऑफ द डे घोषित किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सिविल लाइन क्षेत्र की शमी मंजिल जेल पुल के नीचे से एक घर में चोर घुसने की जानकारी दी गई। कॉलर ने बताया कि मकान मालिक देहरादून गए हैं। इस पीआरवी विजयवीर सिंह, सुनील कुमार व होमगार्ड यतेंद्रपाल सिंह मौके पर पहुंच गए। मकान में घुसे चोर को पड़ोसी की छत के रास्ते पहुंचकर बैटरी, पीतल के सामान समेत पकड़ लिया। पकड़े गए चोर ने अपना नाम सनी निवासी शमी मंजिल सिविल लाइन बताया। चोर को सिविल लाइन पुलिस के हवाले कर दिया गया। थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है। एसपी ट्रैफिक सतीश चंद्र ने बताया कि लखनऊ मुख्यालय ने पीआरवी कर्मियों के कार्य की सराहना करते हुए पीआरवी ऑफ द डे घोषित किया है।

चोरी की योजना बनाते पकड़े : देहलीगेट पुलिस ने रविवार रात चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को दबोच लिया। इंस्पेक्टर आशीष कुमार ने बताया कि बिलाल नगर में कुछ संदिग्ध युवक एकांत में चोरी की योजना बना रहे थे, जिनमें से चार को पुलिस ने पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपितों ने अपने नाम शरीफ खां, दानिश, राशिद व जीशान निवासी नूरानी मस्जिद के पास मोहल्ला कमाल खां, थाना ताजगंज आगरा बताया। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपितों ने शहर में पिछले दिनों हुई नकबजनी व चोरी की घटनाओं में शामिल होना स्वीकार किया है। आरोपितों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

chat bot
आपका साथी