तीन लुटेरे दबोचे, पांच ई-रिक्शा बरामद

देहलीगेट पुलिस ने तीन लुटेरों को मुठभेड़ में दबोचा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Jul 2018 08:30 AM (IST) Updated:Tue, 03 Jul 2018 08:30 AM (IST)
तीन लुटेरे दबोचे, पांच ई-रिक्शा बरामद
तीन लुटेरे दबोचे, पांच ई-रिक्शा बरामद

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : देहलीगेट पुलिस ने तीन लुटेरों को मुठभेड़ में दबोचा है। ये भाड़े पर ई-रिक्शा ले जाकर चालकों को नशीला पदार्थ खिलाकर लूट करके भाग जाते थे। उनके कब्जे से पांच ई-रिक्शा व आठ बैटरी बरामद की हैं। लुटेरा गिरोह के दो सदस्य भाग गए।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार एसएसपी अजय कुमार साहनी के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान में सीओ प्रथम विशाल पांडेय व इंस्पेक्टर देहलीगेट सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस रविवार शाम वाहन चेकिंग में जुटी थी। इसी बीच मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस नीवरी बाग में पहुंची। जहां बदमाशों ने पुलिस देख फाय¨रग शुरू कर दी। पुलिस पार्टी ने जवाबी फाय¨रग करके मौके से कौशल किशोर, सतीश उर्फ राना उर्फ टुंडा को तमंचा, कारतूस, खोखा समेत गिरफ्तार कर लिया। उनका मुख्य साथी बिजेंद्र सिंह फरार हो गया।

झांसे में लेकर करते थे लूटपाट

उन्होंने बताया कि शहरभर में कहीं से भी भाड़े पर ई-रिक्शा बुक करते थे। फिर चालकों को बातों में फंसाकर नशीला पदार्थ खिलाकर बेहाश करके जेब से नगदी, मोबाइल व ई-रिक्शा लूटकर फरार हो जाते थे। लुटेरों के कब्जे से पांच ई-रिक्शे व आठ बैटरियां मिली हैं। जिन्हें पुलिस ने घुड़ियाबाग स्थित रामगोपाल बैट्री व‌र्क्स से बरामद किया है। यहां से उनके साथी महेंद्र पाल निवासी निरंजनपुरी गौशाला, देहलीगेट को माल बेचते गिरफ्तार किया। आरोपितों ने बताया कि वे ई-रिक्शा की बॉडी ग्राहकों को तय करके बेच देते थे। पुलिस को देखते ही लूटी गई बैटरियां खरीदने वाला दुकानदार संजय भाग गया। इंस्पेक्टर देहलीगेट सुनील कुमार सिंह ने बताया कि लुटेरे बेहद शातिर हैं। कई वारदात कर चुके हैं। गिरोह के फरार सरगना बिजेंद्र सिंह निवासी नगला महताब, देहलीगेट व दुकानदार संजय निवासी घुड़ियाबाग की तलाश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी