शराब की तस्करी करते पुलिस ने दबोचा

पिसावा क्षेत्र में पुलिस द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान एक कार द्वारा शराब व बीयर की तस्करी करने के आरोपित युवक को गिरफ्तार कर कर लिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 09:37 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 09:38 PM (IST)
शराब की तस्करी करते पुलिस ने दबोचा
शराब की तस्करी करते पुलिस ने दबोचा

अलीगढ़ : पिसावा क्षेत्र में पुलिस द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान एक कार द्वारा शराब व बीयर की तस्करी करने के आरोपित युवक को गिरफ्तार कर कर लिया। थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह भदौरिया को सूचना मिली कि ग्राम प्रेमपुर निवासी एक युवक पंचायत चुनाव के दौरान कार द्वारा शराब की तस्करी कर रहा है, जिसको लेकर उन्होंने टीम गठित कर दी और तलाश में जुट गए। रविवार रात गांव नगलिया बिजना के निकट दमुआका गेट के निकट संदिग्ध लगने पर कार को रोक कर चेकिग की। इसमें शराब तस्करी का आरोपित युवक मिला। चेकिग मे कार से बीयर की 36 कैन बरामद की गईं। पूछताछ में उसने अपना नाम कपिल कुमार पुत्र विजय सिंह निवासी प्रेमपुर बताया। पुलिस उसे थाने ले आयी। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया है।

अवैध शराब सहित पकड़ा

संसू, इगलास : थाना पुलिस ने गांव विशनपुर निवासी सोनू उर्फ धर्मेंद्र कटारा पुत्र रामभोरी को गांव से ही 53 पौवा अवैध देशी शराब के साथ पकड़ा था। उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर थाने से जमानत पर छोड़ा गया है।

एक पेटी बीयर बरामद

जवां : गोधा थाना पुलिस ने चेकिग के दौरान एक व्यक्ति से एक पेटी बीयर बरामद की है। रविवार को दोपहर में लाकडाउन के दौरान घर ले जाते हुए बुद्ध पाल सिंह पुत्र जगबीर सिंह निवासी गोधा को पकडा था। वह बीयर ठेका का सेल्समैन बताया गया है। लाकडाउन में बीयर सप्लाई के लिए ठेके से घर ले जा रहा था। उसके खिलाफ एक्साइज एक्ट में कार्रवाई की गई है।

शराब समेत तस्कर जेल भेजा

संसू, जट्टारी : पुलिस ने सोमवार को गांव राघवगढी में चेकिग के दौरान एक कार से देशी व अंग्रेजी हरियाणा मार्का शराब बरामद कर शराब तस्कर को जेल भेजा है। थाना पुलिस राघवगढ़ी में चेकिंग कर रही थी। तभी कार में हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब होने की सूचना मिली। पुलिस ने कार को पकड़ा। तलाशी ली तो कार से 1250 पौवा 20-20 देशी शराब, 350 पौवा अंग्रेजी शराब, 72 अद्धा व 12 बोतल शराब मिली, जिसकी कीमत एक लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने कार व तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। उसने अपना नाम प्रमोद पुत्र बंगाली निवासी राघवगढ़ी थाना टप्पल बताया, जिसे जेल भेज दिया है।

chat bot
आपका साथी