Inflation hit : स्मार्ट मोबाइल के लिए और हल्की करनी होगी जेब Aligarh news

मंहगाई का असर डीजल-पेट्रोल खाद्य पदार्थ पर ही नहीं रोज मर्रा में प्रयोग होने वाली वस्तुओं पर भी पड़ा है। स्मार्ट मोबाइल अगर आप खरीदने जा रहे हैं तो अब आपको और भी ज्यादा जेब हल्की करनी पड़ेगी।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 09:43 AM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 09:45 AM (IST)
Inflation hit : स्मार्ट मोबाइल के लिए और हल्की करनी होगी जेब Aligarh news
स्मार्ट मोबाइल अगर आप खरीदने जा रहे हैं, तो अब आपको और भी ज्यादा जेब हल्की करनी पड़ेगी।

अलीगढ़, जेएनएन।  महंगाई का असर डीजल-पेट्रोल, खाद्य पदार्थ पर ही नहीं, रोज मर्रा में प्रयोग होने वाली वस्तुओं पर भी पड़ा है। स्मार्ट मोबाइल अगर आप खरीदने जा रहे हैं, तो अब आपको और भी ज्यादा जेब हल्की करनी पड़ेगी। ब्रांडेड कंपनी की एलईडी पर भी आठ से 10 फीसद रुपये अधिक खर्च करने होंगे। रेफ्रिजरेटर व रसोई उपयोगी इलेक्ट्रोनिक्स उपकरणों के भी दाम बढ़े हैं।

महामारी के बाद अब महंगाई की मार

महामारी के बाद अब लोग मंहगाई से त्रस्त हैं। देशी-विदेशी कंपनियों के स्मार्ट मोबाइलों पर 500 से एक हजार रुपये तक बढ़े हैं। एमआई कंपनी का जो मोबाइल 15500 रुपये का मिलता था, बाजार में अब उसकी कीमत 16 हजार रुपये हो गई है। इस कंपनी का 26 हजार रुपये वाला मोबाइल 27 हजार रुपये का मिल रहा है। 41 हजार रुपये वाला मोबाइल 42 हजार व 57 हजार वाला 60 हजार रुपये में मिलेगा। सेमसंग कंपनी के मोबाइल पर एक हजार रुपये प्रति मोबाइल बढ़े है। 12 हजार 999 रुपये वाला मोबाइल 13 हजार 999 रुपये का मिलेगा। एलईडी पर दो हजार रुपये तक बढ़े हैं। ब्रांडेड कंपनी की 43 इंचवाली एलईडी पहले 25 हजार 999 रुपये में थी, उसके दाम अब 29 हजार 500 रुपये हो गए हैं। इसी तरह 18 हजार रुपये वाला रेफ्रिजरेटर 19500 रुपये का हो गया है।

इनका कहना है

अधिकांश कंपनियों ने मोबाइल पर पैसा बढ़ा दिए हैं। बाजार में अब एमआरपी पर बढ़े दामों के हिसाब से मोबाइल बेचे जा रहे हैं। इनकी कीमत 10 से 20 फीसद तक बढ़ी है। बाजार में माल भी शार्ट है।

- लोकेश मित्तल, मोबाइल शोरूम मालिक

chat bot
आपका साथी