अलीगढ़ में ताइक्वांडो में खिलाड़ियों ने दिखाया दम, जीते पदक

स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में शुरू हुई तीन दिवसीय क्यूरगी व पुमसे की प्रतियोगिता।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 08:20 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 08:20 PM (IST)
अलीगढ़ में ताइक्वांडो में खिलाड़ियों ने दिखाया दम, जीते पदक
अलीगढ़ में ताइक्वांडो में खिलाड़ियों ने दिखाया दम, जीते पदक

जासं, अलीगढ़ : स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में सोमवार को तीन दिवसीय जिलास्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। पहले दिन क्यूरगी विधा में खिलाड़ियों ने दमखम दिखाकर पदक जीते। मुख्य अतिथि जिला विकास अधिकारी भरत कुमार मिश्र व विशिष्ट अतिथि एएमयू के अहमदी स्कूल फार विज्युअली चैलेंज्ड की प्रिसिपल नायला राशिद ने खिलाड़ियों का परिचय लेकर प्रतियोगिता शुरू कराई। जिला ओलंपिक एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मजहर उल कमर ने संचालन किया।

ताइक्वांडो कोच राजीव चौहान और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी व रेफरी शालिनी चौहान के निर्देशन में खिलाड़ियों ने अपने प्रतिद्वंद्वियों पर जमकर किक बरसाईं। सबरीना शेख ने अतिथियों के सामने पुमसे विधा के तहत बचाव व आक्रमण की मुद्राओं का शानदार डेमो दिया। विभिन्न वर्गों में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक जीते। अतिथियों ने पदक विजेताओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। पूर्व एमएलसी विवेक बंसल ने अतिथियों का स्वागत किया व पदक विजेताओं को शुभकामनाएं दीं। उनका उत्साह भी बढ़ाया। निर्णायक की भूमिका में सुनील कुमार, बंटी कुमार, पीयूष, शोभित शर्मा, लवकुश शर्मा, भावना, अनन्या चौहान, ऋषित ध्वज सिंह आदि रहे। दर्शकों ने भी तालियां बजाकर खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए खूब प्रोत्साहित किया।

.........

सब जूनियर वर्ग में

स्वर्ण विजेता : आदित्य कुमार, शिवम सिंह, वैभव राठौर, कर्तव्य, दक्ष, अभिनव गुप्ता, सिद्धांत कुमार सिंह, सक्षम तोमर, लक्ष्य, राघवेंद्र शुक्ला, कृष्णा मलान, गतिक राजपूत, इब्राहिम, स्पर्श बासनी, गौरव शर्मा, नितिन कुमार, वीर वर्मा, माधव शर्मा।

रजत विजेता : कृष्णा उपाध्याय, आरव, नीलू यादव, वासिम अहमद, आतिश, काव्यांश शर्मा, दर्श चौहान, इब्राहिम, सार्थक चौधरी, स्वतंत्र कुमार चौधरी, सानिध्य गुप्ता, अनुज चौधरी।

......

महिला सब जूनियर वर्ग

स्वर्ण विजेता : परी राजपूत, रिद्धि, पूर्णिमा, तृषा सिंह, महिमा सिंह, कनक, अवनी मिश्रा, प्रियंवदा शुक्ला, परिमा सिंह, सबरीना शेख, ज्योति कुमारी, डौली राजपूत, तनीषा शर्मा।

रजत विजेता : गरिमा सिंह, अवनी, वर्णिका शर्मा, आद्या चौहान, किजल सिंह, निधि गौतम, मोनिका सिंह।

chat bot
आपका साथी