MP Sports Competition : खिलाड़ियों ने दिखाया जोश, पुरस्‍कृत किए जाएंगे विजेता

विकास खण्ड टप्पल स्थित यमुना एक्सप्रेसवे इण्टरचेंज के निकट स्थित मैदान पर सांसद खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी कोमल सिंह के संयोजन में आयोजित किया गया । उद्घाटन ब्लाक प्रमुखपति चौ. ऋषिपाल सिंह जिला पंचायत सदस्य कृष्णपाल लाला सुधीर शर्मा आदि द्वारा फीता काटकर किया गया।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Thu, 25 Nov 2021 05:47 PM (IST) Updated:Thu, 25 Nov 2021 05:47 PM (IST)
MP Sports Competition : खिलाड़ियों ने दिखाया जोश, पुरस्‍कृत किए जाएंगे विजेता
यमुना एक्सप्रेसवे इण्टरचेंज के निकट स्थित मैदान पर सांसद खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। विकास खण्ड टप्पल स्थित यमुना एक्सप्रेसवे इण्टरचेंज के निकट स्थित मैदान पर सांसद खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी कोमल सिंह के संयोजन में आयोजित किया गया । जिसका उद्घाटन ब्लाक प्रमुखपति चौ. ऋषिपाल सिंह, जिला पंचायत सदस्य कृष्णपाल लाला, सुधीर शर्मा आदि द्वारा फीता काटकर किया गया।

इन प्रतिभागियों ने मारी बाजी

प्रतियोगिता में जूनियर व ओपन वर्ग की कबड्डी, वॉलीबाल व एथलेटिक्स की 100, 200, 400, 800 व 3000 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें जूनियर वर्ग बालिका वर्ग की कबड्डी व वॉलीबाल में रेवती गोयल राजकीय कन्या इंटर कॉलेज जट्टारी की टीम विजेता तथा आरपीएस ग्लोबल जट्टारी की छात्राओं की टीम उप-विजेता रही। वही 100 मीटर दौड़ में सोनम बांजोता प्रथम, ज्योति बांजोता द्वितीय, 200 मीटर दौड़ में अंजलि टप्पल प्रथम व सोनम बांजोता द्वितीय, 400 मीटर में समन मालव प्रथम व सोनम फौजुआका द्वितीय, 800 मीटर में सुलेखा प्रेमपुर प्रथम व सोनम फौजुआका द्वितीय एंव 3000 मीटर में भूमि उर्फ सगुन प्रथम व द्वितीय स्थान पर सोनम रही। वही जूनियर कुश्ती के 35 किलो भार वर्ग में काजल टप्पल प्रथम व भूमि बीधा की गढ़ी द्वितीय, 43 किलो भार वर्ग में शिवानी बीधा की गढ़ी प्रथम व अंजलि टप्पल द्वितीय, 46 किलो भार वर्ग में ज्योति प्रथम व आर.पी.एस. स्कूल जट्टारी की रेखा द्वितीय, 49 किलो में सोनम प्रथम व आर.पी.एस. स्कूल जट्टारी की वन्दना द्वितीय, 56 किलो में सोनम फौजुआका प्रथम, गुंजन खेड़िया द्वितीय स्थान पर रहीं। वही सीनियर कुश्ती मुकाबलों के 46 किलो में पुष्पा टप्पल प्रथम व 48 किलो में वन्दना स्यारोल प्रथम रहीं। सीनियर महिला कबड्डी में भी वन्दना स्यारोल प्रथम व गुंजन प्रेमपुर की टीम द्वितीय स्थान पर रहीं।

अलीगढ़ सांसद प्रतिभागियों को करेंगे पुरस्‍कृत

इस अवसर पर रेवती गोयल राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या अर्चनेश शर्मा व आर.पी.एस. ग्लोबल स्कूल जट्टारी की प्रबन्धक सत्या सिंह, प्रधानाचार्य श्रीमती सरोज बाला, उप-प्रधानाचार्य उमेश कुमार बर्मन सहित समस्त शिक्षकगणों ने इस उपलब्धि पर कोच दलबीर सिंह, टीम व छात्रों को बधाई देते हुए भविष्य में ऐसे ही उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर टप्पल ब्लॉक के बी.डी.ओ. दीपक कुमार एवं क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी कोमल सिंह ने बतयि कि खेलो और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कराई जा रही सांसद खेल स्पर्धा के दौरान खिलाड़ियों ने बहुत ही जोश के साथ प्रतिभाग किया व प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी खिलाड़ी 26 नवंबर दिन शुक्रवार को खैर स्थित श्री खुशीराम महाविद्यालय में आयोजित तहसील स्तर पर प्रतिभाग करेंगे व अलीगढ़ सांसद द्वारा पुरुस्कृत किये जायेगे।

chat bot
आपका साथी