World Pharmacist Day : औषधियों को पहचानना, उसका रख रखाव करना फार्मासिस्ट की जिम्मेदारी Aligarh news

मंगलायतन विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग व स्कूल ऑफ़ फार्मेसी द्वारा विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया। इस वर्ष इसका विषय “फार्मेसी आपके स्वास्थ्य के लिए हमेशा विश्वसनीय रहा। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अथिति कुलपति प्रो. केवीएसएम कृष्णा ने दीप प्रज्ज्वलित कर की।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 03:57 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 03:58 PM (IST)
World Pharmacist Day : औषधियों को पहचानना, उसका रख रखाव करना फार्मासिस्ट की जिम्मेदारी Aligarh news
मंगलायतन विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग व स्कूल ऑफ़ फार्मेसी द्वारा विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। मंगलायतन विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग व स्कूल ऑफ़ फार्मेसी द्वारा विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया। इस वर्ष इसका विषय “फार्मेसी: आपके स्वास्थ्य के लिए हमेशा विश्वसनीय" रहा। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अथिति कुलपति प्रो. केवीएसएम कृष्णा ने दीप प्रज्ज्वलित कर की। उन्होंने इस दिवस की सभी शिक्षकों व विद्यार्थियों को बधाई दी।

विद्यार्थियों ने पोस्‍टर प्रस्‍तुत किए

कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा मौखिक प्रस्तुति और पोस्टर प्रस्तुत किए गए। डायरेक्टर आईबीएमईआर प्रो. आरके शर्मा ने संबोधित करते हुए फार्मासिस्ट की उपयोगिता के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि औषधियों को पहचानना, उसका रख रखाव करना ही फार्मासिस्ट की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि विश्व फार्मासिस्ट दिवस प्रत्येक वर्ष 25 सितम्बर को मनाया जाता है। एक फार्मासिस्ट की जिम्मेदारी को केवल फार्मासिस्ट ही समझता है। स्कूल ऑफ़ फार्मेसी के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह फार्मासिस्ट दिवस के महत्व के बारे में बताया।  साथ ही इस अवसर पर शिक्षकों व विद्यार्थियों को शपथ भी दिलाई गई। निर्णायक मंडल में प्रो. उल्लास गुरूदास एवं प्रो. असगर अली अंसारी रहे।

इन्‍होंने जीते पुरस्‍कार

मौखिक प्रस्तुति में फिलिप एंटोनी प्रथम, अमन कुमार द्वितीय व सचिन माहौर तृतीय रहे। वहीं, पोस्टर प्रस्तुतिकरण में ग्रुप छ: प्रथम रहा। जिसमें स्मृति सिंह, सोनल अग्रवाल, मो. सलीम शामिल थे। कृष्णा, कमल द्वितीय, अनु सिंह, तान्या, आरती वर्मा तृतीय स्थान पर रहे। जिन्हे पुरस्कृत किया गया। आयोजन में यादवेंद्र सिंह, रामगोपाल सिंह, मो. नेमतुल्ला, अनुज सारस्वत, आकाश उपाध्याय, सपना शर्मा, उमंग वार्ष्णेय, ज्ञानेश्वर सिंह, राहुल सिंह का सहयोग रहा।  

पीएसी के जवानों ने रक्‍तदान कर पेश की मिसाल 

अलीगढ़ । 38वीं वाहिनी पीएसी में तैनात रहे एक प्लाटून कमांडर की पत्नी को रक्त देकर शनिवार को जवानों ने इंसानियत की मिसाल पेश की। दरअसल, महिला कैंसर रोग से पीड़ित चल रही थीं, जिनके उपचार के लिए रक्त की आवश्यकता थी। ऐसे में वाहिनी के बी दल में नियुक्त सिपाही महेश रावत, चेतेंद्र सिंह, राहुल सिरोही व अरुण कुमार ने स्वेच्छा से जेएन मेडिकल कालेज पहुंचकर रक्तदान किया। इस पर कमांडेंट अनीस अहमद अंसारी ने जवानों को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। साथ ही भविष्य में भी इसी तरह सामाजिक कार्य करने और कर्तव्यनिष्ठ रहने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान सहायक सेनानायक राज कुमार, सूबेदार सैन्य सहायक चंद्रभान सिंह, सिपाही राम अवतार पचौरी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी