अलीगढ़ में कोरोना वायरस के टीकाकरण को लेकर बढ़ रहा उत्साह

सुबह से ही टीकाकरण केंद्रों पर जाकर लाइन में लग रहे हैं। गुरुवार को 18 साल से ज्यादा उम्र वाले 2655 लोगों ने कोरोना से बचाव के लिए टीके लगवाए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 01:57 AM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 01:57 AM (IST)
अलीगढ़ में कोरोना वायरस के टीकाकरण को लेकर बढ़ रहा उत्साह
अलीगढ़ में कोरोना वायरस के टीकाकरण को लेकर बढ़ रहा उत्साह

जासं, अलीगढ़ : जिले में टीकाकरण को लेकर युवाओं का उत्साह बढ़ रहा है। शैक्षिक संस्थाएं व कंपनियां बंद होने के कारण युवाओं के लिए टीकाकरण का इससे अच्छा समय नहीं हो सकता। सुबह से ही टीकाकरण केंद्रों पर जाकर लाइन में लग रहे हैं। गुरुवार को 18 साल से ज्यादा उम्र वाले 2655 लोगों ने कोरोना से बचाव के लिए टीके लगवाए। युवाओं ने कहा कि टीका पूरी तरह सुरक्षित है। सभी लोग इसे लगवाएं, तभी कोरोना का खात्मा हो सकेगा। 45 वर्ष से अधिक आयु वालों के लिए 26 केंद्रों के 46 बूथों पर टीकाकरण हुआ। 2524 लाभार्थियों ने टीका लगवाया। इनमें 1338 ने पहला टीका व 1186 ने दूसरा टीका लगवाया।

45 पार वालों की रफ्तार धीमी : युवाओं के टीकाकरण के रफ्तार पकड़ते ही 45 पार वालों की गति धीमी हो गई। गुरुवार को 5810 के सापेक्ष 43.44 फीसद ने टीका लगवाया। इसमें भी पहला टीका लगवाने मात्र 28.94 फीसद लोग पहुंचे। जबकि, युवाओं की टीकाकरण दर 80.45 फीसद है। सीएमओ डा. बीपीएस कल्याणी ने बताया कि 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोग अपनी जिम्मेदारी निभाएं और टीकाकरण कराकर अपने आप को कोरोना वायरस से सुरक्षित बनाएं। कोरोना से बचाव के लिए मास्क का इस्तेमाल करें। दो गज की दूरी बनाए रखें। सभी को टीकाकरण अवश्य कराना चाहिए।

यहां लगे टीके : जिले के देहात क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इगलास, अतरौली, गौंडा, अकराबाद, बिजौली, चंडौस, गभाना, छर्रा, जवां, टप्पल, खैर एवं व शहरी नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला चिकित्सालय, महिला अस्पताल, स्टेडियम व जेएन मेडिकल कालेज।

chat bot
आपका साथी