हरियाणा, पंजाब व बिहार के लोगों ने अलीगढ़ में लगवाए टीके

जिले में उत्तर प्रदेश ही नहीं दूसरे राज्यों के लोग भी टीके लगवाने आए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Jun 2021 09:11 PM (IST) Updated:Wed, 09 Jun 2021 09:11 PM (IST)
हरियाणा, पंजाब व बिहार के लोगों ने अलीगढ़ में लगवाए टीके
हरियाणा, पंजाब व बिहार के लोगों ने अलीगढ़ में लगवाए टीके

जागरण संवाददाता, अलीगढ़: जिले में उत्तर प्रदेश ही नहीं, दूसरे राज्यों के लोग भी टीके लगवाने पहुंच रहे हैं। बुधवार को ऐसे तमाम लोग ट्रैवलिग बस में सवार होकर अलीगढ़ की भुजपुरा अर्बन पीएचसी पर पहुंचे और टीका लगवाया। इनमें काफी लोगों ने हरियाणा, पंजाब व बिहार का पहचान-पत्र प्रस्तुत किया। अलीगढ़ की वैक्सीन नोएडा भेजना का मामला अभी गरमाया हुआ है, लिहाजा अधिकारियों ने बतौर सबूत टीके लगवाने आए लोगों की की वीडियो बनवाई। बस की क्लिप भी ली गईं।

दोपहर करीब 12 बजे एक वातानुकूलित बस भुजपुरा में आकर रुकी। सभी लोगों की नजर बस की तरफ हो गई। फिर, एक-एक करके बस से उतरने लगे। लोगों का लगा कि बरात की बस है, शायद भटककर आ गई होगी। लेकिन, जब काफी लोगों ने उतरकर सरकारी डिस्पेंसरी का पता पूछा तो चौंक गए। दरअसल, सभी लोगों को अर्बन पीएचसी पर जाना था, जहां पर इन दिनों टीकाकरण का आयोजन हो रहा है। उन लोगों ने बताया कि वे नोएडा से टीकाकरण कराने ही आए हैं। इसके बाद केंद्र पर नोएडा से आए 44 लोगों को टीके लगाए गए। इनमें सभी का पहले से रजिस्ट्रेशन था। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. दुर्गेश कुमार ने बताया कि सरकार ने व्यवस्था दी है कि भारत का कोई भी व्यक्ति किसी भी राज्य या जनपद में टीका लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन कर स्लाट बुकिग करा सकता है। अलीगढ़ में टीकाकरण केंद्रों पर अच्छी व्यवस्था की गई है, लिहाजा आसपास के जनपदों से लोग भी टीके लगवाने आ रहे हैं। सोमवार को भी नोएडा से 53 लोग टीके लगवाने आए थे।

chat bot
आपका साथी