Mission Education Dialogue : बाल क्रांतिकारियों व बाबा साहेब को देख हतप्रभ हुए लोग Aligarh news

जिला संयोजक यतेंद्र सिंघल व जिला सह संयोजक प्रिया शर्मा ने बताया कि अध्यापकों ने छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया था। बच्चों ने अपने वेशभूषा के निर्णय के लिए निर्णायक मंडल को भी भ्रमित कर डाला। बच्चों के द्वारा बहुत ही आकर्षक तथा सटीक वेशभूषा धारण की गई थी।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 08:31 AM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 08:42 AM (IST)
Mission Education Dialogue : बाल क्रांतिकारियों व बाबा साहेब को देख हतप्रभ हुए लोग Aligarh news
मिशन शिक्षण संवाद टीम अलीगढ़ द्वारा जनपद स्तरीय ऑनलाइन वेशभूषा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

अलीगढ़, जेएनएन । डा. भीमराव आंबेडकर जयंती तथा चंद्रशेखर आजाद जयंती पर मिशन शिक्षण संवाद टीम अलीगढ़ द्वारा जनपद स्तरीय ऑनलाइन वेशभूषा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें अलीगढ़ जनपद से सभी विद्यालयों के बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में छात्र/ छात्राओं ने संविधान प्रणेता डा. भीमराव आंबेडकर तथा महान देशभक्त चंद्रशेखर आजाद की वेशभूषा धारण करनी थी।  

वेशभूषा ने निर्णायक मंडल को किया भ्रमित

जिला संयोजक यतेंद्र सिंघल व जिला सह संयोजक प्रिया शर्मा ने बताया कि अध्यापकों ने छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया था। बच्चों ने अपने वेशभूषा के निर्णय के लिए निर्णायक मंडल को भी भ्रमित कर डाला। बच्चों के द्वारा बहुत ही आकर्षक तथा सटीक वेशभूषा धारण की गई थी। लेकिन निर्णायक मंडल ने सूझ-बूझ का परिचय देते हुए बच्चों की वेषभूषा के हर पहलू को ध्यान में रखते हुए विजेताओं का चयन किया।

  

बच्‍चों को बांटे गए पुरस्‍कार

बच्चों को प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार के प्रमाण पत्र दिए गए। अन्य प्रतिभागी बच्चों को सहभागिता प्रमाण पत्र दिए गए। डा. भीमराव आंबेडकर वेशभूषा प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर पर प्रथम स्थान दिव्यांश नगला रंजीता, अकराबाद, द्वितीय स्थान शिवम कुमार मनोहरपुर कायस्थ, लोधा, तृतीय स्थान नव्या मुकंदपुर लोधा। उच्च प्राथमिक स्तर में प्रथम स्थान विपिन लेखराजपुर, लोधा, द्वितीय स्थान भूप्रभा धनीपुर, तृतीय स्थान नीरज कुमार कारेका, इगलास ने प्राप्त किया।

  

यह बच्‍चे हुए पुरस्‍क्रत

क्रांतिकारी चंद्रशेखर वेशभूषा प्रतियोगिता प्राथमिक स्तर में प्रथम स्थान सस्मित भारद्वाज धनीपुर, द्वितीय स्थान कृष्ण कुमार मनोहरपुर कायस्थ, लोधा, तृतीय स्थान तनुज बुलाकगढ़ी, लोधा। उच्च प्राथमिक स्तर प्रथम स्थान शोभित लेखराजपुर, लोधा, द्वितीय स्थान बॉबी इब्राहिमाबाद, धनीपुर, तृतीय स्थान मुनेंद्र चौधरी ल्हास्की, बिजौली रहे। निर्णायक मंडल में एबीएसए अखिलेश प्रताप सिंह, पूर्व मुख्य प्रशासनिक अधिकारी हरी मोहन सक्सैना, एएमयू स.प्रवक्ता नितिन शर्मा, गीतिका शर्मा रही। कार्यक्रम में एसआरजी अनुज कुमारी, पूरी टेक्निकल टीम यतेंद्र सिंघल, प्रिया शर्मा, हेमलता गुप्ता, आमिर मुस्तफा, कविता गुप्ता,  भूषण कुमारी, गीतिका, जितेंद्र कुमार, सुरेन्द्र शर्मा का विशेष योगदान रहा।

chat bot
आपका साथी