Aligarh Panchayat Chunav 2021: प्रधान पद का दावेदार बांट रहा था रसगुल्‍ले, पुलिस के पहुंचने पर हुआ कुछ ऐसा Aligarh News

Panchayat Chunav 2021कोतवाली क्षेत्र के गांव रायपुर इमलिया में वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए एक प्रधान पद का दावेदार अपने समर्थकों के साथ मिठाई बांट रहा था। पुलिस के पहुंचने पर गाड़ी व मिठाई छोड़कर भाग गया।

By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 01:45 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 01:45 PM (IST)
Aligarh Panchayat Chunav 2021: प्रधान पद का दावेदार बांट रहा था रसगुल्‍ले, पुलिस के पहुंचने पर हुआ कुछ ऐसा Aligarh News
प्रधान पद का दावेदार मिठाई छोड़कर भाग गया। पुलिस ने गाड़ी व रसगुल्ले कब्जे में लिए हैं।

अलीगढ़, जेएनएन। कोतवाली क्षेत्र के गांव रायपुर इमलिया में वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए एक प्रधान पद का दावेदार अपने समर्थकों के साथ मिठाई बांट रहा था। पुलिस के पहुंचने पर गाड़ी व मिठाई छोड़कर भाग गया। पुलिस ने गाड़ी व रसगुल्ले कब्जे में लिए हैं। आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

कार चालक मौके से भागा

सीओ मोहसीन खान ने बताया कि मध्य रात्रि को सूचना मिली थी कि क्षेत्र के गांव रायतपुर इमलिया में एक प्रधान पद का दावेदार मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए गाड़ी में मिठाई भरकर समर्थकों के साथ बांट रहा है। सूचना पर एसआइ सत्यवीर सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो प्रधान पद का दावेदार जयवीर सिंह निवासी इमलिया अपने 10-15 समर्थकों के साथ मिठाई बांट रहा था। पुलिस को देखकर सभी मौके से गाड़ी को छोड़कर भाग गए। कार चालक को तलाश किया। वह भी नहीं मिला। 

पैक हैं  10-10 रसगुल्‍ले 

 UP 13 BP 1229 इको स्टार कार तेजवीर सिंह पुत्र बलवीर सिंह निवासी खारोली थाना अरनिया जनपद बुलन्दशहर के नाम है। कार में आधा किलो के 123 डिब्बे मिले। सभी डब्बों में पालीथीन में पैक 10-10 रसगुल्ले थे। सीओ ने बताया कि मिठाई से कोरोना जैसी महामारी भी फेल सकती है। गाड़ी को कब्जे में लेकर सीज किया गया है। इस सम्बंध में प्रधान पद के दावेदार जगवीर सिंह, 10-15 अज्ञात कार्यकर्ता व कार चालक के विरुद्ध धारा 144, महामारी अधिनियम, चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।

chat bot
आपका साथी