अलीगढ़ नगर निगम में आउटसोर्सिंग कर्मियों को मिलेगा पहले वेतन

जवाहर भवन में नगर आयुक्त ने की शहर की सफाई व्यवस्था की समीक्षा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 10:09 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 10:09 PM (IST)
अलीगढ़ नगर निगम में आउटसोर्सिंग कर्मियों को मिलेगा पहले वेतन
अलीगढ़ नगर निगम में आउटसोर्सिंग कर्मियों को मिलेगा पहले वेतन

जासं, अलीगढ़ : नगर आयुक्त गौरांग राठी ने मंगलवार को जवाहर भवन में शहर की सफाई व्यवस्था की समीक्षा की। सेनेटरी सुपरवाइजर, कर्मचारी नेताओं ने अतिक्रमण के चलते नालों की सफाई में व्यवधान आने, कर्मचारियों के लिए ड्रेस, स्वास्थ्य परीक्षण, आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को समय से वेतन न मिलने की शिकायत की। नगर आयुक्त ने कहा कि आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को पहले वेतन दिया जाएगा। अन्य शिकायतों के निस्तारण के भी निर्देश दिए।

उन्होंने कहा के कर्मचारियों के कार्य के अनुरूप ही उपकरण खरीदे जाएंगे। वाल्मीकि जयंती पर विशेष सफाई के निर्देश दिए गए हैं। वाल्मीकि जयंती 20 अक्टूबर को है। बुधवार सुबह पूरे शहर ेमें खासकर उन इलाकों में विशेष सफाई व्यवस्था कराई जाएगी, जहां महर्षि वाल्मीकि की जयंती पर आयोजन होने हैं। साफ-सफाई के मामले में किसी कर्मचारी ने लापरवाही की तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्त, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. ओपी गौतम, स्वच्छता निरीक्षक अनिल आजाद, अनिल सिंह, विशन सिंह, डा. रामजी लाल आदि मौजूद रहे।

........

हाथरस अड्डे तक हटाया अतिक्रमण

जासं, अलीगढ़ : नगर निगम की टीम ने मंगलवार को गांधीपार्क बस अड्डे से हाथरस अड्डा तक अतिक्रमण हटाया। इस दौरान सड़क से ठेल, ढकेल वालों को हटाया गया। नालों पर ऊपर से टिनशेड, काउंटर हटाए गए। कुछ दुकानदारों ने फुटपाथ पर सामान रखा हुआ था, जिसे टीम ने दुकानों के अंदर कराकर दुकानदारों को कड़ी चेतावनी दी। होटल संचालकों से फुटपाथ पर पार्किंग न कराने की हिदायत दी गई। नगर निगम की टीम को देखकर तमाम दुकानदारों ने अपनी दुकान के सामने रखे सामान को हटा लिया। कई ठेल-ढकेल वाले इधर-उधर हो गए। हालांकि यह डर कुछ देर के लिए ही रहा। शाम होते ही फिर से वो ही स्थिति पैदा हो गई। दुकानदारों ने दुकानों के सामने सामान रखकर अतिक्रमण कर लिया और ठेल-ढकेल वाले भी आकर जम गए।

chat bot
आपका साथी