डेंगू का प्रकोप, आयुष विभाग ने लगाए स्वास्थ्य शिविर

डेंगू व मलेरिया का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। सभी सरकार और निजी अस्पतालों में मरीजों की भरमार है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 06:49 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 06:49 PM (IST)
डेंगू का प्रकोप, आयुष विभाग 
ने लगाए स्वास्थ्य शिविर
डेंगू का प्रकोप, आयुष विभाग ने लगाए स्वास्थ्य शिविर

जासं, अलीगढ़: डेंगू व मलेरिया का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। सभी सरकार और निजी अस्पतालों में मरीजों की भरमार है। बीमारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अब आयुष विभाग ने मोर्चा संभाल लिया है। गांव-गांव चिकित्सा शिविर लगाकर मरीजों को स्वास्थ्य परीक्षण कर निश्शुल्क दवा बांटी जा रही हैं। साथ ही मरीजों को बीमारी से बचाव के टिप्स भी दिए जा रहे हैं।

क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी डा. नरेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय चिरौलिया की प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. रचना सिंह व राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय भाकरी अहबासी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. संजीव गुप्ता ने अपनी टीम के साथ कुंवर नगर कालोनी में आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर लगाया। इसमें रोगियों को आयुष क्वाथ , अश्वगंधा, आयुरक्षा किट, अगस्त्य हरितिकी, अणु तेल, संशामनी वटी,आयुष 64 टेबलेट, च्यवनप्राश, आयुष 64 गोली व अन्य आयुर्वेदिक औषधियों का वितरण किया गया। लोगों को डेंगू, मलेरिया, सर्दी , खांसी , बुखार, सिर दर्द ,बदन दर्द , कमजोरी आदि की औषधियां दी गईं। दिनचर्या और आहार के बारे में बताया।

वहीं, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय तोछीगढ़ व राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय साधु आश्रम के सहयोग से जवां ब्लाक के ग्राम तकीपुर की पंचायत घर में निश्शुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर में 49 पुरुष, 32 महिला, नौ बालकों समेत कुल 90 लोगों का परीक्षण कर औषधि वितरित की गई। राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय मडराक के चिकित्साधिकारी डा.गोपाल सिंह व राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय बड़ा गांव के चिकित्साधिकारी डा. सतीश कुमार सिंह ने बड़ा गांव के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम, चिकावटी, जिरौली में मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा दीं। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक व यूनानी अधिकारी डा. नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस समय डेंगू व अन्य मौसमी बीमारियों का प्रकोप है। साफ-सफाई व मच्छरों से बचाव करके इन बीमारियों से बचाव किया जा सकता है। कहा कि फ्रिज के अलावा किसी भी स्थान पर पानी को इकट्ठा न होने दें।

chat bot
आपका साथी