संचालकों ने हटा दिए ट्रामा सेंटरों के बोर्ड, गलती मानी Aligarh news

दैनिक जागरण के ‘ट्रामा का ड्रामा’ अभियान का असर अब दिखना शुरू हो गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सात हास्पिटल संचालकों को फर्जी ट्रामा सेंटर चलाए जाने पर नोटिस जारी किए हैं। वहीं शहर के अनेक हास्पिटल संचालकों ने ट्रामा सेंटर के बोर्ड हटा दिए हैं ।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 06:28 AM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 06:32 AM (IST)
संचालकों ने हटा दिए ट्रामा सेंटरों के बोर्ड, गलती मानी Aligarh news
दैनिक जागरण के ‘ट्रामा का ड्रामा’ अभियान का असर अब दिखना शुरू हो गया है।

अलीगढ़, जेएनएन।  दैनिक जागरण के ‘ट्रामा का ड्रामा’ अभियान का असर अब दिखना शुरू हो गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सात हास्पिटल संचालकों को फर्जी ट्रामा सेंटर चलाए जाने पर नोटिस जारी किए हैं। वहीं, शहर के अनेक हास्पिटल संचालकों ने आनन-फानन अपने ट्रामा सेंटर के बोर्ड हटा दिए हैं या पेंट से बोर्ड पुतवा दिए हैं। पहले इन्हीं लोगों ने बिना मानक व रजिस्ट्रेशन के अपने यहां ट्रामा सेंटर दर्शाया हुआ था। हालांकि, कुछ तथाकथित ट्रामा सेंटर संचालकों को अब भी किसी का डर नहीं। न तो उन्होंने ट्रामा सेंटर के फर्जी बोर्ड हटाएं और न मरीजों का इलाज बंद किया है।

दैनिक जागरण ने किया था पर्दाफाश

शहर से लेकर देहात तक फर्जी ट्रामा सेंटर चलाए जा रहे हैं। कुछ में मानक के अनुसार सुविधाएं नहीं तो कुछ में विशेषज्ञ ही नहीं। ओटी टेक्नीशियन, वार्ड ब्वाय, स्वीपर या आयुष चिकित्सक ही गंभीर मरीजों को ट्रामा में एनेस्थेसिया (बेहोशी के लिए इंजेक्शन). आपरेशन व उन्य उपचार दे रहे हैं। दैनिक जागरण ने ‘ट्रामा का ड्रामा’ अभियान चलाकर ऐसे कई ट्रामा सेंटरों का पर्दाफाश किया। जागरण में खबर छपने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने गोपनीय ढंग से छापेमारी करते हुए सात हास्पिटल संचालकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा। हालांकि, ज्यादातर का जवाब अभी तक नहीं मिल पाया है।

हटाए जा रहे ट्रामा के बोर्ड, कुछ अभी बेखौफ

दैनिक जागरण टीम ने शुक्रवार को फिर तथाकथित ट्रामा सेंटरों की स्थिति देखी। आधा दर्जन हास्पिटल संचालकों ने अपने यहां से ट्रामा सेंटर का बोर्ड हटवा लिया या फिर बोर्ड पर लिखे गए ट्रामा को पेंट से छुपा दिया। कयामपुर मोड़ स्थित हार्दिक हास्पिटल एंड ट्रामा सेंटर पर ‘हार्दिक हास्पिटल’, एटा-क्वार्सी बाईपास स्थित लक्ष्य हास्पिटल ट्रामा एंड क्रिटिकल केयर पर ‘लक्ष्य हास्पिटल’, सिंधौली जीटी रोड स्थित लोटस हास्पिटल मल्टी स्पेशलिटी एंड ट्रामा सेंटर की जगह ‘लोटस हास्पिटल’, धनीपुर स्थित शिव महिमा हास्पिटल एंड एक्स-रे सेंटर, फ्रैक्टर एंड ट्रामा सेंटर, जच्चा-बच्चा केंद्र अब केवल ‘शिव महिमा हास्पिटल एंड एक्स-रे सेंटर’ रह गया है। कुछ और हास्पिटलों के सामने से ट्रामा सेंटर के बोर्ड हट गए हैं, लेकिन जिन हास्पिटलों के खिलाफ सबसे ज्यादा शिकायतें आती रही हैं, वे अपना धंधा अब भी पहले की तरह चला रहे हैं। जिन्हें नोटिस दिए, उन्हें 28 जुलाई तक जवाब देने था, मगर ज्यादातर का जवाब नहीं मिला।

इनका कहना है

कुछ हास्पिटल संचालकों ने शपथ-पत्र देकर अपनी भूल स्वीकार की है। वहीं, कुछ के जवाब का इंतजार कर रहे हैं। जल्द ही अगली कार्रवाई होगी।

- डा. दुर्गेश कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी।

chat bot
आपका साथी