अलीगढ़ में दो कारों की टक्कर में एक की मौत, आधा दर्जन लोग घायल

अलीगढ़ जासं अकराबाद में मंगलवार की सुबह जीटी रोड पर गोपी व लधौआ के बीच दो कारों की

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 10:41 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 10:41 PM (IST)
अलीगढ़ में दो कारों की टक्कर में एक की मौत, आधा दर्जन लोग घायल
अलीगढ़ में दो कारों की टक्कर में एक की मौत, आधा दर्जन लोग घायल

अलीगढ़, जासं: अकराबाद में मंगलवार की सुबह जीटी रोड पर गोपी व लधौआ के बीच दो कारों की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और गंभीर रूप से घायलों को सीएचसी अकराबाद भेजा।

जनपद हाथरस के थाना हसायन के गांव बस्तोई निवासी चंद्र पाल पुत्र रामफल गांव से अपने परिजनों बेटा नितिन, तीन वर्षीय नाती कान्हा तथा पत्नी भागवती के साथ कार द्वारा अलीगढ़ जा रहे थे। वह जैसे ही अकराबाद थाना क्षेत्र में जीटी रोड पर गांव लधौआ व गोपी के बीच पहुंचे, तभी अलीगढ़ की ओर से असरौली एटा जा रही एक अन्य कार से जोरदार भिड़ंत हो गई। घटना होते ही दोनों गाडि़यों में बैठे लोगों में चीख-पुकार मच गई। तमाम लोग मौके पर पहुंच गए और घायलों को बाहर निकाला। हादसे की सूचना पर थाना पुलिस के दारोगा बीरसिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घायल चंद्र पालसिंह, नितिन, तीन वर्षीय कान्हा व भागवती, वहीं दूसरी कार में सवार भगवान सिंह पुत्र ख्यालीराम, पंकज पुत्र भगवान सिंह, निवासी गांव असरोई व पंकज के बहनोई सोनू पुत्र बाबूराम निवासी जीसुखपुर जनपद एटा को सीएचसी पर भेजा। एक तीन वर्षीय बच्चा कान्हा पुत्र नितिन, भगवान सिंह सहित कई अन्य लोगों की हालत चिताजनक होने पर डाक्टरों ने जेएन मेडिकल कालेज अलीगढ़ भेजा। वहां 62 वर्षीय भगवान सिंह पुत्र ख्यालीराम की उपचार के दौरान मौत हो गई।

वहीं गभाना हाईवे पर गांव भरतरी के पास मंगलवार शाम एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में चालक घायल हो गया।

थाना क्षेत्र के गांव कौरह रूस्तमपुर निवासी प्रशांत किसी काम से अलीगढ़ गए थे। वापस आते में गांव भरतरी के पास कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार चालक प्रशांत घायल हो गए। राहगीरों ने उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।

chat bot
आपका साथी