अलीगढ़ में 40 हजार किसानों से खरीदा डेढ़ लाख मीट्रिक टन गेहूं Aligarh news

जनपद में गेहूं की रिकार्ड खरीद हुई है। मंगलवार को खरीद के अंतिम दिन तक 158803 मीट्रिक टन खरीद लिया गया। सर्वाधिक 117154 मीट्रिक टन गेहूं पीसीएफ ने खरीदा। कुल 40168 किसानों से गेहूं खरीदा गया। 313 करोड़ से रुपये से अधिक का भुगतान एजेंसियां कर चुकी हैं।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 06:00 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 07:45 AM (IST)
अलीगढ़ में 40 हजार किसानों से खरीदा डेढ़ लाख मीट्रिक टन गेहूं Aligarh news
जनपद में गेहूं की रिकार्ड खरीद हुई है।

अलीगढ़, जेएनएन ।  जनपद में गेहूं की रिकार्ड खरीद हुई है। मंगलवार को खरीद के अंतिम दिन तक 1,58,803 मीट्रिक टन खरीद लिया गया। सर्वाधिक 1,17,154 मीट्रिक टन गेहूं उत्तर प्रदेश सहकारी संघ (पीसीएफ) ने खरीदा। कुल 40,168 किसानों से गेहूं खरीदा गया। 313 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान एजेंसियां कर चुकी हैं।

107 क्रय केंद्र स्‍थापित किए गए थे

जनपद में गेहूं खरीद के लिए 107 क्रय केंद्र स्थापित कराए गए थे। पीसीएफ के सबसे अधिक 82 क्रय केंद्र थे। सरकार ने इस बार कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं किया था। सामान्य खरीद 15 जून को ही बंद हो गई। 16 से 22 जून तक उन्हीं किसानों के गेहूं खरीदे गए, जिन्हें टोकन जारी हो चुका था। ऐसे किसानों की तादात भी अधिक रही। एजेंसियाें ने 20 कुंतल गेहूं प्रति किसान खरीदना शुरू कर दिया। धनीपुर मंडी, हरदुआगंज मंडी में विरोध होने से कुछ केंद्रों पर तौल बढ़ा दी गई। अंतिम दिन शाम सात बजे तक खरीद हुई थी। डिप्टी आरएमओ किशनपाल सिंह ने बताया कि जनपद में इस बार सर्वाधिक गेहूं की खरीद हुई है। पीसीएफ के अलावा खाद्य विभाग की विपरण शाखा, भारतीय खाद्य निगम (एफसीआइ), उप्र राज्य खाद्य एवं आवश्यक वस्तु निगम (एसएफसी), उप्र उपभोक्ता सहकारी संघ (यूपीएसएस) व उप्र कृषि उत्पादन मंडी परिषद ने भी खरीद की। खरीदे गए गेहूं को सुरक्षित गोदामों में पहुंचाया गया। भुगतान को लेकर कहीं शिकायत नहीं मिली। किसानों का समय पर भुगतान किया गया।

chat bot
आपका साथी