अलीगढ़ में अवैध शराब बनाने की फैक्‍ट्री पर छापा, एक गिरफ्तार, दो फरार Aligarh news

थाना पालीमुकीमपुर क्षेत्र के गांव बिजौली में इलाका पुलिस व आबकारी टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए नकली शराब का जखीरा पकड़ लिया। पुलिस ने मौके से छापामार कार्रवाई करते अवैध शराब के साथ एक अभियुक्त को पकड़ लिया जबकि दो आरोपित मौके से भागने में कामयाब रहे।

By Parul RawatEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 03:26 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 03:26 PM (IST)
अलीगढ़ में अवैध शराब बनाने की फैक्‍ट्री पर छापा, एक गिरफ्तार, दो फरार Aligarh news
आबकारी टीम ने नकली शराब का जखीरा पकड़ा

अलीगढ़, जेएनएन : थाना पालीमुकीमपुर क्षेत्र के गांव बिजौली में इलाका पुलिस व आबकारी टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए नकली शराब का जखीरा पकड़ा। पुलिस ने मौके से छापामार कार्रवाई करते अवैध शराब के साथ एक अभियुक्त को पकड़ लिया, जबकि दो आरोपित मौके से भागने में कामयाब रहे।


नकली शराब बनाने की मिली थी सूचना

एसओ हरिभान सिंह के अनुसार गांव बिजौली स्थित देशी शराब की दुकान में अवैध रूप से नकली शराब बनाई जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर आवकारी टीम के साथ थाना पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए अभियुक्त पंकज चौधरी पुत्र प्रताप सिंह निवासी सी-170 ताजपुर पहाडी पूरन कैम्प बदरपुर, नई दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो आरोपित मौके से भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने मौके से 420 पौवा अवैध देशी शराब गुडइवनिंग, 350 ढक्कन नकली वेबमार्का, 555 लेबिल नकली गुडइवनिंग, 477 क्यू आर कोड कूटरचित, 2 मोबाइल फोन, 90615 नगदी बरामद की। थाना पुलिस ने पंकज चौधरी के अलावा जय चतुर्वेदी निवासी वासी केसी कोर्ट अपार्टमेंट स्वर्ण जयंती नगर अलीगढ़ व बृजेश निवासी नामालूम के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। गिफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष  हरिभान सिंह, आबकारी निरीक्षक चन्द्रप्रकाश यादव, पिंगाक्ष त्रिपाठी, अमित कुमार, इस्पेक्टर सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी