MLC Election : मतदान एक दिसंबर को, एसडीएम ने केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्था दुरुस्त रखने के दिए निर्देश Aligarh news

डीएम चंद्र भूषण सिंह के निर्देश पर एसडीएम कुलदेव सिंह ने इगलास व गोंडा ब्लॉक के शिक्षक व स्नातक एमएलसी चुनाव को लेकर बनाये गए मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया जिसमे उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतदान केंद्र पर सभी व्यवस्था सही रहनी चाहिए।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Sat, 28 Nov 2020 11:24 AM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2020 11:24 AM (IST)
MLC Election : मतदान एक दिसंबर को, एसडीएम ने केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्था दुरुस्त रखने के दिए निर्देश Aligarh news
एसडीएम ने इगलास व गोंडा में बनाए गए मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।

अलीगढ़, जेएनएन :  स्नातक व शिक्षक एमएलसी चुनाव को लेकर एसडीएम ने इगलास व गोंडा में बनाए गए मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान अधीनस्थों को मतदान केंद्रों पर व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।

एसडीएम ने लिया व्‍यवस्‍थाओं का जायजा

डीएम चंद्र भूषण सिंह के निर्देश पर एसडीएम कुलदेव सिंह ने इगलास व गोंडा ब्लॉक के शिक्षक व स्नातक एमएलसी चुनाव को लेकर बनाये गए मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया, जिसमे उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतदान केंद्र पर सभी व्यवस्था सही रहनी चाहिए। किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था न हो। अव्यवस्था हुई तो कार्यवाही की जाएगी। इगलास व गोंडा ब्लॉक परिसर में बनाए गए मतदान केंद्रों पर एक दिसंबर को शिक्षक व एमएलसी चुनाव के लिए मतदान होगा।

नवीन ड्राई राशन वितरण का दिया प्रशिक्षण

एसडीएम कुलदेव सिंह की अध्यक्षता में नवीन ड्राई राशन वितरण का प्रशिक्षण दिया गया, जिसमे एसडीएम ने निर्देशित किया कि स्वयं सहायता समूह प्राप्त राशन को तत्काल आंगनबाड़ी कार्यकत्री को उपलब्ध करा दें। जिन स्वयं सहायता समूहाें द्वारा अभी तक दाल क्रय नहीं किया गया वह तत्काल क्रय करते हुए आंगनबाड़ी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। सीडीपीओ को अभिलंब लाभार्थियों को वितरित कराने के लिए कहा। यदि आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा वितरण नहीं किया जाता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि घी एवं दूध की सप्लाई जैसे ही पीसीडीएफ द्वारा परियोजना कार्यालय पर उपलब्ध कराया जाए, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को उसी दिन बुलाकर उपलब्ध करा दिया जाए। यदि किसी कारण से उस दिन कुछ उठान नहीं हो पाता है तो अगले दिवस संपूर्ण घी दूध की मात्रा को बीएमएम को उपलब्ध करा दी जाए। प्रशिक्षण के समय बीडीओ, सीडीपीओ, बीएमएम, सप्लाई इंस्पेक्टर उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी