करवा चौथ पर पत्नी मायके से नहीं आई तो ट्रेन के आगे कूदा युवक

पत्नी मायके से वापस न आने से परेशान युवक ने रविवार को दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक पर ट्रेन आगे छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 01:29 AM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 01:29 AM (IST)
करवा चौथ पर पत्नी मायके से नहीं  
आई तो  ट्रेन के आगे कूदा युवक
करवा चौथ पर पत्नी मायके से नहीं आई तो ट्रेन के आगे कूदा युवक

अलीगढ़ : पत्नी मायके से वापस न आने से परेशान युवक ने रविवार को दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक पर ट्रेन आगे छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। थाना चंडौस क्षेत्र के गांव ओगीपुर निवासी 25 वर्षीय सौरभ कुमार चौहान टेंपो चालक था। स्वजन के अनुसार सौरभ की करीब ढाई साल पहले भालई (मथुरा) की चंचल से शादी हुई थी। किसी बात को लेकर दंपती में विवाद हो गया। इसको लेकर चंचल करीब 10 दिन पूर्व अपने मायके चली गई। सौरभ ने उससे वापस ससुराल आने को कहा, लेकिन उसने साफ मना कर दिया। शनिवार को भी सौरभ ने उसे फोन पर करवा चौथ पर घर आने को कहा। चंचल ने फिर से मना कर दिया। सुबह भी फोन पर दोनों के बीच काफी देर बातें हुईं फिर उनमें फोन पर ही झगड़ा होने लगा। गुस्से में सौरभ घर से बिना किसी को कुछ बताए निकल गया। वह काफी देर तक जब घर न आया तो उसकी तलाश शुरू कर दी। इधर, सौरभ घर से निकलकर सीधे दौरऊ व सोमना के मध्य दिल्ली-हावड़ा रेलवे लाइन के पास पहुंच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उसने वहां से गुजरी एक ट्रेन के सामने छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। इस पर ग्रामीणों की काफी भीड़ जुट गई। इलाका पुलिस भी आ गई। जेब से मिले मोबाइल, आधार कार्ड व अन्य दस्तावेजों के आधार पर उसकी शिनाख्त सौरभ के रूप में हो गई। हादसे की खबर पर स्वजन बेहाल हैं। इंस्पेक्टर एमपी सिंह ने बताया कि मामला घरेलू कलह में खुदकुशी से जुड़ा हुआ है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।

बच्चे के साथ खेत पर गई

महिला गायब, गुमशुदगी दर्ज

दादों : क्षेत्र के गांव नगला लक्ष्मन निवासी एक महिला अपने छह साल के बेटे को लेकर शुक्रवार को खेत पर गई थी। शाम तक वापस न आने पर संभावित स्थानों पर काफी तलाश किया, लेकिन की भी सुराग नहीं मिला है। महिला के पति ने रविवार को थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है।

chat bot
आपका साथी