दिल्ली से बरला आ रहे वृद्ध की सडक़ हादसे में मौत, घर में कोहराम Aligarh news

बरला थाना क्षेत्र के गांव बाईंकलां निवासी रामचरन चौहान पुत्र मंगल सिंह बीते एक दशक से परिवार सहित नई दिल्ली के बसंतकुंज इलाके में अर्जुन केंप क्षेत्र में रह रहे थे गांव में उनका खेत है जो पटटे पर दे रखा है।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 09:25 AM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 09:46 AM (IST)
दिल्ली से बरला आ रहे वृद्ध की सडक़ हादसे में मौत, घर में कोहराम Aligarh news
बरला थाना क्षेत्र के गांव बाईंकलां निवासी रामचरन चौहान पुत्र मंगल सिंह का फाइल फोटो।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। हरदुआगंज कस्बा थाना क्षेत्र के गांव भोजपुर के निकट बरला निवासी वृद्ध की सडक़ हादसे में मौत हो गई।

एक दशक से दिल्‍ली में रह रहे थे

बरला थाना क्षेत्र के गांव बाईंकलां निवासी रामचरन चौहान पुत्र मंगल सिंह बीते एक दशक से परिवार सहित नई दिल्ली के बसंतकुंज इलाके में अर्जुन केंप क्षेत्र में रह रहे थे, गांव में उनका खेत है, जो पटटे पर दे रखा है, बुधवार सुबह रामचरन चौहान दिल्ली से गांव बाईंकलां आ रहे थे, अलीगढ़ बस अड्डे से टेपों में सवार होकर गांव के लिए चले, हरदुआगंज के गांव भोजपुर के निकट पहुंचे तभी पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी, जहां रामचरन चौहान ने सहित चार सवारी घायल हो गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल भिजवाया, सूचना पाकर उनका बेटा रवि व स्वजन चेतराम चौहान पहुंच गए, जिला अस्पताल में रामचरन चौहान को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने पत्नी एक बेटा व चार बेटियों को बिलखते छोड़ा है।

जेल में निरूद्ध पांच शातिरों पर लगी गैंगेस्टर

हरदुआगंज । गिरोह बनाकर नकबजनी, चोरी, लूट, की संगीन वारदातों को अंजाम देने वाले पांच शातिरों पर हरदुआगंज पुलिस ने गैंगेस्टर की कार्रवाई की है, पांचों शातिर थाना क्षेत्र में तीन बड़ी चोरी के आरोप में जेल में निरूद्ध हैं। थानाध्यक्ष राजेश कुमार के मुताबिक बुलंदशहर के गांव मांगरोल थाना सलेमपुर हाल निवासी नगला माली धनीपुर मंडी गेट अलीगढ़ थाना गंधीपार्क निवासी सुखवीर पुत्र वीरपाल संजय गांधी कालौनी एटा चुंगी निवासी मुनेश उर्फ मुन्ना पुत्र खजान सिंह व विजय शर्मा पुत्र रामकिशोर शर्मा, सासनी गेट क्षेत्र का शक्ति सिंह पुत्र करन सिंह व तोछी पाली थाना पालीमुकीमपुर निवासी राजू पुत्र गीतम सिंह शातिर अपराधी हैं, जो गिरोह बनाकर आपराधिक वारदातों को अंजाम देते हैं, जिन्होंने मई व जून माह में नगला गिरधारी में दो घरों में व रायल होम्स कालौनी में अधिवक्ता के घर चोरी की वारदातें की थी। जिन्हें बीते माह गिरफ्तार कर जेल भेजा था, जिनके विरूद्ध गैंगेस्टर की कार्रवाई की गई है।

chat bot
आपका साथी