अफसर मौके पर जाकर करें शिकायतों का निस्तारण : डीएम Aligarh news

डीएम चंद्रभूषण सिंह ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में फरियादियों की जन समस्याओं को सुनकर समाधान किया। शिकायतो से संबंधित अफसरों को मौके पर जाकर निस्तारण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जनसुनवाई में कुल 43 लोगो की कोरोना जांच की गई। इसमें तीन संक्रमित मिले।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 04:07 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 05:20 PM (IST)
अफसर मौके पर जाकर करें शिकायतों का निस्तारण : डीएम  Aligarh news
डीएम चंद्रभूषण सिंह ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में फरियादियों की जन समस्याओं को सुनकर समाधान किया।

अलीगढ़, जेएनएन : डीएम चंद्रभूषण सिंह ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में फरियादियों की जन समस्याओं को सुनकर समाधान किया। शिकायतो से संबंधित अफसरों को मौके पर जाकर निस्तारण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जनसुनवाई में कुल  43 लोगो की कोरोना जांच की गई। इसमें तीन  संक्रमित मिले। 

वोटर लिस्‍ट की शिकायतें जल्‍द दूर हों

डीएम  ने सभी एसडीएम व तहसीलदार को निर्देश दिए है कि पंचायत चुनाव से सम्बंधित वोटर लिस्ट की जो भी शिकायत आ रही है, उनका स्वयं मौके पर जाकर निस्तारण करे। इसमें कोई भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए। गांव में पूरी तरह से नजर बनाए करें। छोटे बड़े विवादों को गंभीरता से लें।  सभी एसडीएम व पशु पालन विभाग के अफसरों को निर्देश दिए कि  वे नियमित गोशालाओं का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा ले। भूमि, पेंशन, कृषि, पुलिस विभाग,अवैध कब्जा, विद्युत से सम्बंधित शिकायतों का एक सप्ताह के अंदर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण होना चाहिए। अगर एसडीएम तहसील स्तर पर ही गुणवत्ता परख निस्तारण करेंगे तो जिला स्तर पर कम शिकायत आएंगी। जन सुनवाई में सभी विभागों के अफसर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी