Free Ration Scheme: मुफ्त राशन,तेल, नमक व दाल वितरण की तैयारियों में जुटे अफसर, जानिए विस्‍तार

20 दिसंबर से शुरू होने वाले मुफ्त राशन तेल नमक व दाल वितरण की तैयारियों को लेकर पूर्ति विभाग की तैयारियां शुरू हो गई हैं। गोदामों पर सामान की आपूर्ति हो रही है। प्रदेश सरकार की ओर से इसका आवंटन कराया जा रहा है।

By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 02:06 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 02:06 PM (IST)
Free Ration Scheme: मुफ्त राशन,तेल, नमक व दाल वितरण की तैयारियों में जुटे अफसर, जानिए विस्‍तार
मुफ्त राशन, तेल, नमक व दाल वितरण की तैयारियों को लेकर पूर्ति विभाग की तैयारियां शुरू हो गई हैं।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। 20 दिसंबर से शुरू होने वाले मुफ्त राशन, तेल, नमक व दाल वितरण की तैयारियों को लेकर पूर्ति विभाग की तैयारियां शुरू हो गई हैं। गोदामों पर सामान की आपूर्ति हो रही है। प्रदेश सरकार की ओर से इसका आवंटन कराया जा रहा है। हर महीने 20 से 30 तारीख के बीच में इसका आवंटन हुआ करेगा। पहली बार राशन में तेल, दाल व नमक साथ में दिए जा रहे हैं। होली तक इन सामानों का वितरण होना है। जिले में करीब 26 लाख लोगों को इसका फायदा मिलेगा।

यह है फ्री राशन योजना

डीएसओ राजेश कुमार सोनी ने बताया कि जिले में कुल साढ़े छह लाख कार्ड धारक हैं। इनमें 24 हजार कार्ड धारक अंत्योदय श्रेणी के हैं। वहीं, अन्य पात्र गृहस्थी के कार्ड धारक हैं। अब तक कोरोना के चलते सरकार मुफ्त राशन बांट रही थी, लेकिन अब इस योजना का विस्तार कर दिया गया है। शासन स्तर से संयुक्त सचिव विनोद कुमार की ओर से इसके लिए जिले में पिछले दिनों इसका पत्र आया था। इसमें निर्देश दिए गए हैं कि अब दिसंबर से लेकर मार्च तक अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को राशन के साथ ही प्रति कार्ड एक किलो आयोडाइज्ड नमक, एक किलो दाल व एक किलो खाद्य तेल सरसों या रिफाइंड मिलेगा। ऐसे में होली तक कार्ड धारकों को इसका लाभ मिलेगा। इसके वितरण की जिम्मेदारी नेफेड को दी गई है। उन्होंने बताया कि यह व्यवस्था 20 से 30 तारीख तक होने वाले राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लिए की गई है। ऐसे में 20 दिसंबर से जिले में इसकी शुुरुआत हो जाएगी।

यह सामान मिलेगा

उन्होंने बताया कि फिलहाल ब्लाक स्तरीय गोदामें पर दाल व अनाज की आपूर्ति हो रही है। इसके बाद पात्र गृहस्थी उपभोक्ताओं को मुफ्त खाद्यान्न तीन किलो गेहूं, दो किलो चावल के साथ प्रति कार्ड एक किलो आयोडाइज्ड नमक, एक किलो दाल या साबुत चना व एक किलो सरसों का तेल या रिफाइंड मिलेगा। वहीं, अंत्योदय कार्ड धारकों को 20 किलो गेहूं व 15 किलो चावल के साथ प्रति कार्ड एक किलो नमक, एक किलो दाल व एक किलो तेल या रिफाइंड मिलेगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री अन्न योजना के तहत हर महीने साधारण वितरण होता रहेगा। महीने में पहले चरण में इसका वितरण निर्धारित हुआ है।

chat bot
आपका साथी