Lockdown में बवाल करने वाले अकरम टिप्पा पर लगी एनएसए Aligarh News

उत्‍तर प्रदेश के अलीगढ़ में लॉकडाउन के दौरान जमालपुर में वाहनों की टक्कर के बाद फायरिंग व पथराव करने वाले मुख्य आरोपित अकरम टिप्पा पर प्रशासन ने एनएसए लगा दी है।

By Sandeep SaxenaEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 09:20 AM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 01:40 PM (IST)
Lockdown में बवाल करने वाले अकरम टिप्पा पर लगी एनएसए Aligarh News
Lockdown में बवाल करने वाले अकरम टिप्पा पर लगी एनएसए Aligarh News

अलीगढ़[जेएनएन]: उत्‍तर प्रदेश के अलीगढ़ में लॉकडाउन के दौरान जमालपुर में वाहनों की टक्कर के बाद फायरिंग व पथराव करने वाले मुख्य आरोपित अकरम टिप्पा पर प्रशासन ने एनएसए लगा दी है। डीएम ने इसकी संस्तुति रिपोर्ट शासन को भेजी दी है। अंतिम मुहर वहीं से लगेगी। इस आरोपित पर शहर के अलग-अलग थानों में करीब 23 मुकदमे दर्ज चल रहे हैं। 

एनएसए की कार्रवाई की संस्तुति

13 मई को सिविल लाइन क्षेत्र के जमालुपर स्थित गोल मार्केट में वाहनों की टक्कर को लेकर बवाल हो गया थ। इसमें अकरम टिप्पा समेत उसके साथियों ने एक सेवानिवृत्ति शिक्षक का सिर फोड़ दिया था। जमकर मारपीट हुई थी। इस पर पुलिस ने अकरम समेत उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। अकरम पर इसके अलावा अलग-अलग थानों में 23 मुकदमे दर्ज हैं। ऐसे में अब प्रशासन ने इसके खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की संस्तुति कर शासन को रिपोर्ट भेज दी है। अकरम टिप्पा फिलहाल जेल में बंद हैं। 

chat bot
आपका साथी