एनआरएलएम के उपायुक्त ने दिए निर्देश, लंबित फाइलों का करें निस्तारण, नहीं तो होगा ये सब Aligarh News

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के उपायुक्त जनार्दन यादव ने कहा कि जिन समूह ने लोन के लिए आवेदन किए हैं उनका बैंक प्रबंधक निस्तारण करें। बिना बजह के लंबित फाइलाें में अवरोध पैदा न करें। कमी दूर कराकर आवेदन स्वीकृत करें ।

By Sandeep kumar SaxenaEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 11:39 AM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 11:39 AM (IST)
एनआरएलएम के उपायुक्त  ने दिए निर्देश,  लंबित फाइलों का करें निस्तारण, नहीं तो होगा ये सब Aligarh News
बिना बजह के लंबित फाइलाें में अवरोध पैदा न करें।

अलीगढ़, जेएनएन। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के उपायुक्त जनार्दन यादव ने कहा कि जिन समूह ने लोन के लिए आवेदन किए हैं, उनका बैंक प्रबंधक निस्तारण करें। बिना बजह के लंबित फाइलाें में अवरोध पैदा न करें। स्वीकृत लोन में लाभार्थियों को बार-बार चक्कर न कटवाएं।यादव मंगलवार को अतरौली ब्लाक की खंड स्तरीय बैंकर्स समिति (बीएलबीसी) की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने विभिन्न बैंकों की शाखा स्तर पर समीक्षा की। यादव ने कहा कि शाखा प्रबंधकों को लंबित आवेदनों का निस्तारण, क्रेडिट लिंकेज के आनलाइन आवेदनों को पोर्टल पर यथाशीघ्र स्वीकृत करने के निर्देश दिए। साथ चेतवानी दी है, कि छोटी छोटी कमियों के कारण आवेदन निरस्त ना करें, बल्कि कमी दूर कराकर आवेदन स्वीकृत करें ।

आवेदनों का शीघ्र हो निस्‍तारण

लीड बैंक मैनेजर अनिल कुमार सिंह ने सभी योजनाओ केसीसी, डेयरी, मत्स्य पालन, दीन दयाल उपाध्याय स्वतः रोजगार योजना ,पीएम स्वा निधि योजना, पीएमईजीपी ,ओडीओपी व मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, आदि की समीक्षा की। इन सभी लंबित आवेदनों को यथाशीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। इसके साथ सर्विस एरिया के संबंध में चर्चा की गई। इस मौके पर एनआरएलएम से डीएमएम जितेंद्र जितेन्द्र सिंह, अग्रणी बैंक कार्यालय के अफसर प्रदीप कुमार व बैंकों के शाखा प्रबंधक व खंड विकास अधिकारी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी