अब ब्रेक डांसर दिलाएंगे देश को ओलंपिक पदक, जानिए विस्‍तार से Aligarh News

नृत्य यानी डांस की विभिन्न विधाओं में से एक ब्रेक डांस काफी आकर्षक नृत्य विधा है। इसमें महारथ रखने वालों का सपना बेहतर कोरियोग्राफर बन फिल्म इंडस्ट्री में दाखिल होना रहता है। ब्रेक डांसर ओलंपिक में देश के लिए पदक जीतेगा

By Sandeep kumar SaxenaEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 07:14 AM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 07:14 AM (IST)
अब ब्रेक डांसर दिलाएंगे देश को ओलंपिक पदक, जानिए विस्‍तार से Aligarh News
नृत्य यानी डांस की विभिन्न विधाओं में से एक ब्रेक डांस काफी आकर्षक नृत्य विधा है।
अलीगढ़, गौरव दुबे। नृत्य यानी डांस की विभिन्न विधाओं में से एक ब्रेक डांस काफी आकर्षक नृत्य विधा है। इसमें महारथ रखने वालों का सपना बेहतर कोरियोग्राफर बन फिल्म इंडस्ट्री में दाखिल होना रहता है। ब्रेक डांसर ओलंपिक में देश के लिए पदक जीतेगा ये शायद ही किसी ने सोचा होगा। मगर अब इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (आइओए) की ओर से ब्रेक डांस को ओलंपिक खेलों में ''ब्रेक'' नाम से शामिल कर लिया गया है। 2020 में होने वाले ओलंपिक खेल कोरोना काल के चलते 21 जुलाई से आठ अगस्त 2021 तक होने तय हुए हैं। इनका शेड्यूल तय हो चुका है। इसलिए ब्रेक डांस में हाथ आजमाने व तैयारी के लिए अगले ओलंपिक 2024 तक का समय प्रतिभाओं के पास रहेगा। अभी इसके लिए गाइडलाइंस बनाने, आवेदन व प्रतिभाग के नियम बनाने की प्रक्रिया की जा रही है। खासबात ये भी है कि ब्रेक डांस की उत्कृष्ट प्रतिभाओं के ट्रायल की प्रक्रिया यूपी में अलीगढ़ से ही फरवरी के अंत तक शुरू होगी।
 
रोजगार व सीखने का मौका
ब्रेक डांस के ओलंपिक में शामिल होने इसकी जिले से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक एसोसिएशन भी बनेंगी। ब्रेक डांसर इसमें प्रशिक्षक रखे जाएंगे। इससे तमाम ब्रेक डांसर्स को रोजगार का मौका भी मिलेगा। वहीं कथक, हिप-हाप, सोलो अादि सीखने वाले डांसर्स ब्रेक डांस सीखने को भी आगे आएंगे।
 
ओलंपिक के लिए सीखेंगे ब्रेक डांस
बन्नादेवी निवासी व कथक, हिप-हाप की महारथी 14 वर्षीय निखर बंसल बताती हैं कि डांस मास्टर इंडिया व डांसिंग दीवा के फाइनल तक परफार्म कर चुकी हैं। अब वे ओलंपिक में खेलने के लिए ब्रेक डांस भी सीखेंगी। मां डा. अल्पना व पिता डा. प्रदीप बंसल ने ब्रेक डांस सीखने के लिए हां कह दिया है।
सिखाएंगे व पदक भी जीतेंगे
कवि नगर सासनी गेट निवासी व आठ साल से ब्रेक डांस कर रहे छोटू कुशवाहा बताते हैं कि वे डांस इंडिया डांस 2019 में प्रदर्शन कर चुके हैं। ओलंपिक के लिए सिखाएंगे भी और खुद पदक भी जीतेंगे। कोरियोग्राफर के साथ अब ओलंपिक पदक का भी लक्ष्य मिल गया है।
 
अभी इसमें शामिल होने के लिए उम्र, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया आदि बिंदुओं पर योजना बन रही है। फरवरी के अंत तक एसोसिएशन गठित कराकर अलीगढ़ से इसके पहले ट्रायल कराने का प्रयास होगा। यूपी में इसके क्रियान्वय के लिए आइओए से निर्देश मिले हैं।
मजहर उल कमर, सह संयुक्त सचिव, यूपी ओलंपिक एसोसिएशन
 
ब्रेक डांस को ओलंपिक खेलों में शामिल करने का फैसला किया गया है। ओलंपिक 2024 में ब्रेक डांसर्स को हुनर दिखाने का मौका भी मिलेगा। गाइडलाइंस तैयार करने को स्टेट एसोसिएशन को निर्देश दिए गए हैं।
डा. आनंदेश्वर पांडेय, कोषाध्यक्ष, इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन 
chat bot
आपका साथी