जिले में अब हर दिन पांच हजार मरीजों का होगा कोरोना टेस्ट Aligarh news

ब्लैक फंगश व कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए प्रशासन ने ठोस तैयारी शुरू कर दी है। अब हर दिन जिले में पांच हजार मरीजों का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में दवा वितरण व कोरोना की जांच पर अधिक से अधिक जोर दिया जाएगा।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 06:05 AM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 07:09 AM (IST)
जिले में अब हर दिन पांच हजार मरीजों का होगा कोरोना टेस्ट Aligarh news
ब्लैक फंगश व कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए प्रशासन ने ठोस तैयारी शुरू कर दी है।

अलीगढ़, जेएनएन ।  ब्लैक फंगश व कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए प्रशासन ने ठोस तैयारी शुरू कर दी है। अब हर दिन जिले में पांच हजार मरीजों का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में दवा वितरण व कोरोना की जांच पर अधिक से अधिक जोर दिया जाएगा। डीएम चंद्रभूषण सिंह ने इसके लिए सीएमओ व स्वास्थ्य विभाग के अन्य अफसरों को निर्देशित कर दिया है। स्प्ष्ट कहा कि है कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। अगर कहीं भी खामी मिलती है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी।

डीएम की अध्‍यक्षता में हुई कोरोना की समीक्षा बैठक

शनिवार को डीएम चंद्रभूषण सिंह की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट में कोरोना की समीक्षा बैठक हुई। इसमें डीएम ने जिले की पैथ काइंड लैव ने कोविड-19 की पुरानी जॉच को अपलोड किया है। यह बहुत ही गंभीर मामला है। करीब दो सप्ताह बाद रिपोर्ट अपलोड की गई है। ऐसे में संक्रमित इस समय में जितना संक्रमण फैला चुका है, वह कतई समझौते लायक नहीं है। ऐसे में इस लैब के खिलाफ तत्काल सील करते हुये वैधानिक कार्यवाही करने का निर्देश दिया। उन्हेांने कहा कि सिटी मजिस्ट्रेट ठा. मलखान सिंह जिला अस्पताल को रोजाना 200 आक्सीजन गैस के सिलिंडर उपलब्ध कराएंगे। एसीएम प्रथम अस्पताल में समस्त व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे। सभी मजिस्ट्रेट सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों का लगातार निरीक्षण करते रहे।

बेहतर व्‍यवस्‍था बनाने को सीएमएस को निर्देश

कोविड डेडीकेटेड दीनदयाल अस्पताल के नए सीएमएस को बेहतर व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए कि ब्लैक फंगस व कोरोना की तीसरी लहर के लिए अभी से तैयारी कर लें। इसमें कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। देहात क्षेत्र में गंभीरता से दवा वितरण किया जाए। कंट्रोल रूम से इसका सत्यापन कराया जाएगा। इस मौके पर सीडीओ अंकित खंडेलवाल, एडीएम सिटी राकेश मालपाणि समेत अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी