अलीगढ़ में आक्सीजन की कालाबाजारी में प्लांट संचालक और बिचौलियों को नोटिस

कासिमपुर स्थित राधा आक्सीजन प्लांट के मामले की जांच में दोषी मिले प्लांट संचालक व दोनों बिचौलियों की जान फंस गई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 08:57 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 08:57 PM (IST)
अलीगढ़ में आक्सीजन की कालाबाजारी में 
प्लांट संचालक और बिचौलियों को नोटिस
अलीगढ़ में आक्सीजन की कालाबाजारी में प्लांट संचालक और बिचौलियों को नोटिस

जासं, अलीगढ़ : कासिमपुर स्थित राधा आक्सीजन प्लांट के मामले की जांच में दोषी मिले प्लांट संचालक व दोनों बिचौलियों की जान फंस गई है। एसडीएम कोल ने तीनों को नोटिस जारी किए हैं। इनमें कालाबाजारी के लिए दोषी मानते हुए मुकदमा दर्ज कराने से पहले जवाब मांगा गया है। जवाब आने पर ही आगे की कार्रवाई होगी।

पिछले दिनों कासिमपुर के आक्सीजन प्लांट का वीडियो वायरल हुआ था। इसमें कुछ लोग प्रशासन के नाम पर प्लांट में व्यवस्था संभालते हुए दिख रहे थे प्लांट की मालकिन ने भी इस मामले में कुछ लोगों पर आरोप लगाए थे। डीएम ने एसडीएम कोल को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। एसडीएम ने जांच की तो सामने आया कि समीर व दीपक नाम के बिचौलियों के साथ मिलकर प्लांट संचालक ने यह खेल किया था। हर दिन बिना रिकार्ड के दर्जनों सिलेंडरों की कालाबाजारी की गई। एसडीएम ने जांच रिपोर्ट डीएम को सौंपी। डीएम ने जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। एसडीएम कोल रंजीत सिंह ने तीनों को नोटिस जारी किया है। इसमें कहा गया है कि क्यों न उन्हें कालाबाजारी का दोषी मानते हुए मुकदमा दर्ज कराया जाए। तीन दिन में जवाब मांगा गया है। उसके बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में तीनों के खिलाफ मुकदमा भी लिखाया जा सकता है। इस मामले में सियासी सरगर्मियां भी खूब तेज रही थीं। प्लांट पर एमएलसी मानवेंद्र प्रताप सिंह समेत कई नेता तक पहुंच गए थे। इस मामले में कलक्ट्रेट का एक बाबू भी तहरीर में आरोपित किया गया था।

chat bot
आपका साथी