अलीगढ़ में पंचायतों भवनों के निर्माण में अनियमितताओं पर अतरौली, जवां व गंगीरी के एडीओ को नोटिस

पंचायत भवनों के निर्माण कार्य में गुणवत्ता पर ध्यान न देने पर नोटिस किए गए हैं जारी पिछले दिनों लखनऊ से आई तकनीकी टीम को जांच मिली थीं अनियमिताएं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 09:09 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 09:09 PM (IST)
अलीगढ़ में पंचायतों भवनों के निर्माण में अनियमितताओं पर अतरौली, जवां व गंगीरी के एडीओ को नोटिस
अलीगढ़ में पंचायतों भवनों के निर्माण में अनियमितताओं पर अतरौली, जवां व गंगीरी के एडीओ को नोटिस

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : पंचायतों भवन के निर्माण कार्यों में गुणवत्ता पर ध्यान न देना तीन एडीओ को भारी पड़ गया। जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) ने अतरौली, जवां व गंगीरी के सहायक विकास अधिकारी (एडीओ) को नोटिस जारी किए हैं। आरोप है कि इन्होंने निर्माण कार्य की सही से निगरानी नहीं की। पिछले दिनों लखनऊ से आई तकनीकी टीम को निरीक्षण के दौरान खामियां मिली थीं। डीपीआरओ ने नोटिस में कहा है कि संतोषजनक जवाब न मिला तो वेतन रोकने की कार्रवाई होगी।

पंचायत भवनों का निर्माण कार्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। इनके निर्माण कार्य की विशेष निगरानी की जा रही है। इसके लिए लखनऊ स्तर से तकनीकी कमेटी गठित की गई है। पिछले दिनों यह टीम जिले में स्टेट क्वालिटी मानिटर के नेतृत्व में आई थी। टीम ने अतरौली, जवां व गंगीरी ब्लाक की ग्राम पंचायतों में निर्माणाधीन पंचायत भवनों की गुणवत्ता परखी थी। इसमें टीम को खामियां मिलीं। सामग्री की गुणवत्ता भी अच्छी नहीं मिली थी। टीम ने रिपोर्ट लखनऊ स्तर पर अफसरों को दी। वहां से डीपीआरओ को कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेजी गई। अब डीपीआरओ ने तीन ब्लाकों के सहायक विकास अधिकारियों को नोटिस जारी कर दिया है। डीपीआरओ धनंजय जायसवाल ने बताया कि कारण बताओ नोटिस जारी कर 15 दिन में जवाब मांगा गया है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर कार्रवाई होगी।

.....

राशन से भरा ट्रैक्टर पकड़ा

जासं, अलीगढ़ : टप्पल पुलिस ने राशन के माल से भरा ट्रैक्टर पकड़ लिया। इसे थाने में खड़ा कर दिया है। यह माल क्षेत्र के किसी डीलर का बताया जा रहा है। जिला पूर्ति अधिकारी राजेश कुमार सोनी ने बताया कि इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा था। इसमें मादक के राशन डीलर पर उपभोक्ताओं के हिस्से के चावल गेहूं बेचने का आरोप है। इसी सूचना पर इस ट्रैक्टर को पकड़कर थाने में बंद करा दिया।

chat bot
आपका साथी